बालाघाट। 10 दिन से बिजली नहीं होने के कारण आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्का जाम
बालाघाट। बालाघाट सिवनी मार्ग पर बसे ग्राम कंजई के परसाटोला में मंगलवार की सुबह लगभग 9.30 बजे के दरमियान 10 दिन से ट्रांसफार्मर जल जाने बिजली की मस्या से जूझ रहे ग्रामीणों ने विद्युत विभाग की लापरवाह कार्यप्रणाली को लेकर चक्का जाम का सहारा लिया और बालाघाट सिवनी मार्ग को पूरी तरह से जाम कर दिया, लगभग ढाई घंटे चले चक्का जाम में ग्रामीणों ने विद्युत विभाग सरपंच और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की मौके पर पहुंचे पुलिस अमले द्वारा ग्रामीणों को समझाइश दी गई फिर भी ग्रामीण नहीं माने और अपनी जिद पर अड़े रहे ग्रामीणों का कहना था कि लगभग 10 दिन से ग्राम में बिजली नहीं रहने के कारण बच्चे बूढ़े पशु सब परेशान हैं और बारिश शुरू है बिजली नहीं रहने के चलते जहरीले जीव जंतु, सांप बिच्छू का भय रहता था बार-बार विद्युत विभाग के आला अधिकारियों और सरपंच को अवगत कराए जाने के बाद भी विद्युत विभाग द्वारा ध्यान नहीं दिया गया बिजली की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने अंतत: चक्का जाम का सहारा लिया। वह कहावत है मरता क्या नहीं करता. अपने हक के लिए चक्का जाम में आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्युत विभाग सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई और टायर जलाकर आक्रोश व्यक्त किया। चक्का जाम की खबर लगते ही मीडिया भी चक्का जाम स्थल पर पहुंची जहां पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें देखी गई यात्री बसों के यात्री परेशान होते देखे गए चक्का जाम वाले स्थल पर सिर्फ पुलिस ही दिखाई दी वह भी निस्सहाय, सैकड़ों ग्रामीण इतने आक्रोशित थे कि किसी का कहना नहीं मान रहे थे उनका कहना था कि जब तक यहां नया ट्रांसफार्मर नहीं लग जाता तब तक हम लोग चक्का जाम जारी रखेंगे। चका जाम की खबर लगते ही विद्युत विभाग आला अधिकारी हरकत में आये और आनन-फानन में वारासिवनी से ट्रांसफार्मर बुलवाकर लगवाया गया ग्रामीणों की मांग पूरी होने पर उन्होंने 12:00 बजे के दरमियान चक्का जाम समाप्त किया। सोचने वाली बात तो यह है कि चक्का जाम के दौरान कोई भी जिम्मेदार अधिकारी चक्का जाम स्थल पर नहीं पहुंचा ढाई घंटे आवागमन बाधित रहने के चलते आमजन को खासी परेशानी यों का सामना करना पड़ा। चक्का जाम जल्द भी समाप्त हो सकता था लेकिन किसी जिम्मेदार जनप्रतिनिधि व आला अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर गुस्साए ग्रामीणों से सार्थक चर्चा ही नहीं की जिससे ढाई घंटे जाम की स्थिति बनी रही।
इनका कहना है..
10 दिन से ट्रांसफार्मर जल गया है परसा टोला केवरटोला में विद्युत आपूर्ति ठप है ग्रामीण बहुत परेशान है विद्युत विभाग को बार-बार समस्या से अवगत कराया गया लेकिन विद्युत विभाग द्वारा ध्यान नहीं दिया गया के चलते हमें चक्का जाम का कदम उठाना पड़ा हमारी मांग है कि तत्काल ट्रांसफार्मर लगाया जाए।
देवव्रत शरणागत, परसाटोला कंजई निवासी