कटंगी। जंगली जानवर कर रहे धान और तुवर की फसल को नुकसान
कटंगी। जनपद क्षेत्र कटंगी की ग्राम पंचायत सिरपुर एवं अन्य ग्रामीण क्षेत्र के ग्रामिणजनो ने 3 अक्टूबर मंगलवार को एसडीएम कार्यालय राजस्व पहुंचकर एसडीएम को अपनी मांगों के लिए ज्ञापन सोपा है ग्रामिनजनो द्वारा जिला कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा से मांग की है उनकी कृषि भूमि पर इस समय धान एवं तुअर की फसल लगी हुई है जिसे जंगली जानवर बेजा नुकसान पहुंचा रहे है इस नुकसान की वजह से वह फसल की लागत भी नही निकल पा रहे है जगली जानवर उनकी फसल को नुकसान पहुंचाकर पूरी फसल नष्ट कर रहे है ग्रामीणों ने मांग की है फसल को हुए नुकसान का राजस्व अधिकारियों से तत्काल निरीक्षण करवा कर उन्हे शासन के नियमानुसार क्षति राशि का भुगतान शासन द्वारा दिलाया जाए यदि उनकी मांगों का निराकरण शीघ्र नहीं किया जाता है तो वे सैकडो ग्रामीणों के साथ उग्र जन आंदोलन करेंगे जिसकी जवाबदारी शासन प्रशासन की होंगी ।