बालाघाट। बालाघाट के घोटी घुसमारा में जनपद सदस्य सहित चार लोगों ने लगाया सरकारी हैंडपंपों में मोटर
बालाघाट। बालाघाट के लांजी जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत घोटी घुसमारा में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के चार हैंडपंपों में जनपद सदस्य सहित चार लोगों द्वारा मोटर लगाने का मामला सामने आया है। हैंडपंपों में मोटर पिछले एक साल से लगी होने के चलते अधिकांश ग्रामीणों को पानी नहीं मिल पा रहा है और उन्हें पानी के लिए इधर उधर भटकना पड़ता है। जिसकी शिकायत पंचायत से लेकर संबंधित विभाग में की गई है। इसके बावजूद कोई अभी तक मोटर निकालने की कार्रवाई की जा सकी है। जानकारी के अनुसार गोवर्धन घोरमारे जनपद सदस्य, खोवन सिरामे गोवारी मोहल्ला, गोपीचंद नारनौर पंचायत के सामने, गुलाबचंद कौशल वार्ड नंबर निवासी के यहां हैंडपंपों में निजी मोटर लगी है, लेकिन ग्राम के सरपंच, सचिव द्वारा चारों व्यक्तियों पर कार्रवाई न करते हुए सिर्फ एक व्यक्ति गुलाबचंद कौशल वार्ड नंबर नौ निवासी के ऊपर कार्रवाई की जा रही है। जबकि उक्त कार्रवाई सभी लोगों पर एक साथ होना चाहिए। पर सरपंच, सचिव की उदासीनता के चलते एक पक्षीय कार्रवाई होना मिलीभगत को जन्म दे रहा है।
मोटर निकलवाने किए है शिकायत
सचिव धर्मेंद्र घोघड़े ने बताया कि स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद ही गुलाबचंद कौशल के द्वारा सरकारी हैंडपंप में लगाई गई मोटर को हटाने के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यालय में आवेदन दिया गया था। वहीं दूसरे व्यक्तियों के यहाँ मोटर यदि लगाई गई है तो स्थानीय निवासियों और वार्डवासियों द्वारा अगर पंचायत में शिकायत की जाती है तो उन व्यक्तियों पर भी कार्रवाई की जाएगी ताकि हैंडपंपों का पानी सभी को मिलता रहे।
इनका कहना है
हमारे कार्यालय में पंचायत की ओर से हैंडपप से मोटर निकालने का आवेदन किया गया था। जिसके बाद ही कर्मचारियों को भेजकर मोटर निकालने के लिए हिदायत दी गई है और अन्य लोगों के द्वारा हैंडपंप में मोटर लगाने की शिकायत अगर पंचायत द्वारा की जाती है तो उन पर भी हमारे द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी। चार जुलाई को मौके पर टीम को भेजी जाएगी।
एचके बागेश्वर, एसडीओ, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग लांजी