कटंगी। श्रीराम सेना ने थाने में सौंपा ज्ञापन
कटंगी। गौ तस्करी करने वाले तस्करों से मिलीभगत कर पशु तस्करी के व्यापार में लिप्त और किसानों तथा व्यापारियों को परेशान करने वाले युवक रौनक लारोकर और उसके साथियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग को लेकर मंगलवार को श्री राम सेना संगठन के पदाधिकारियों ने थाने में एक ज्ञापन सौंपा है। दरअसल, वार्ड क्रमांक 05 निवासी रौनक लारोकर और एक अन्य अज्ञात युवक पर हिन्दू धार्मिक संगठन का नाम बताकर अवैध वसूली करने की शिकायत मुरझड़ निवासी मनोज कर्मे ने की है। पुलिस ने रौनक और एक अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध किया है। सोमवार को विहिप और बजरंग दल पदाधिकारियों ने पीडि़त मनोज कर्मे के साथ कटंगी थाने पहुंचकर मामला दर्ज करवाया था। वहीं मंगलवार को श्रीराम सेना संगठन के पदाधिकारियों ने ज्ञापन सौंपकर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
बता दें कि रौनक लारोकर पूर्व में श्रीराम सेना संगठन का पदाधिकारी रहा है। बताया जा रहा है कि करीब 02 साल पहले ही उसे संगठन विरोधी गतिविधियों और अवैध वसूली की शिकायतों के चलते निष्कासित कर दिया गया था लेकिन इसके बावजूद वह संगठन के नाम पर अवैध गतिविधियों में लिप्त था। पुलिस ने अवैध वसूली करने वाले रौनक लारोकर सहित एक अन्य अज्ञात के खिलाफ भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 294, 323, 341, 327, 506, 34 की कार्रवाई की है। फिलहाल तो रौनक फरार है वहीं कमलेश मराठे नाम का वह युवक जिनसे अवैध वसूली की राशि अपने बैंक खाते में ली थी उसे पुलिस ने हिरासत में लिया है जिससे पूछताछ जारी है। वहीं रौनक लारोकर की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।