बालाघाट। राजा लिल्हारे परसवाड़ा से और एफ एस कमलेश बैहर से प्रत्याशी घोषित
बालाघाट। बहुजन समाज पार्टी और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी द्वारा एक साथ मिलकर गठबंधन कर मध्यप्रदेश में चुनाव लड़ा जा रहा है। गठबंधन में जिन सीटों पर प्रत्याशी उतारे जाने का तय हुआ है उसके अनुसार बसपा अपने निर्धारित चार सीटों पर और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी अपने निर्धारित दो सीटों पर प्रत्याशी खड़े कर रही है। बहुजन समाज पार्टी द्वारा तीन सीटों के लिए प्रत्याशी की घोषणा कर दी गई वहीं मंगलवार को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी द्वारा भी दो सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है। परसवाड़ा विधानसभा सीट से योगेश राजा लिल्हारे और बैहर सीट से एफ एस कमलेश जिला अध्यक्ष गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को उम्मीदवार घोषित किया गया है। इनके नाम की घोषणा होते ही उनके समर्थकों में हर्ष की लहर व्याप्त हो गया है। आपको बताएं कि बैहर सीट से सिर्फ एक सिंगल नाम गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिला अध्यक्ष एफ एस कमलेश का ही चल रहा था जबकि परसवाड़ा सीट में किसे प्रत्याशी के रूप में उतारा जाये इसको लेकर कुछ असमंजस की स्थिति शुरू में चल रही थी, लेकिन पिछले दिनों हुई बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष योगेश राजा लिल्हारे के नाम पर सर्वसम्मति से एकमतेन सहमति दी गई और उनके नाम को पार्टी के केंद्रीय चुनाव समिति को प्रेषित किया गया था। इन दोनों नाम को लगभग फाइनल माना जा रहा था और आज उनके नाम पर मुहर लगते ही प्रत्याशी घोषित कर दिया गया है।
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की पहली सूची हुई जारी
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की पहली सूची मंगलवार को जारी की गई है इस सूची में मध्यप्रदेश की 15 सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा की गई है, जिनमें बालाघाट की दो सीट परसवाड़ा एवं बैहर शामिल है। यह जो सूची जारी की गई है उनकी घोषणा गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होने के बाद जारी की गई है। आपको बताएं कि बालाघाट जिले की इन दोनों सीटों पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी द्वारा जरूर प्रत्याशी उतारे गए हैं लेकिन इन प्रत्याशियों को बहुजन समाज पार्टी का भी पूरा सहयोग मिलेगा।
दोनों ही प्रत्याशियों द्वारा लंबे समय से की जा रही थी मेहनत
बताया जा रहा है कि जिला पंचायत उपाध्यक्ष योगेश राजा लिल्हारे और बैहर सीट से घोषित हुए प्रत्याशी एफ एस कमलेश द्वारा काफी समय से चुनाव लड़ने को लेकर अपने क्षेत्र में मेहनत किया जा रहा था। जहां तक परसवाड़ा सीट से गठबंधन से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी राजा लिल्हारे की बात करे तो इनके द्वारा पूर्व में हुए जिला पंचायत सदस्य के चुनाव के लिए अच्छी खासी मेहनत की गई थी और जनता के बीच उनका क्या वर्चस्व है यह उन्हें देखने भी मिला था। जनता के इस स्नेह को देखते हुए उनके द्वारा विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमाने को लेकर तैयारी की जा रही थी और उन्होंने बसपा गोंगपा गठबंधन से चुनाव लड़ने का मन बनाये जाने की बात कही जा रही है।