बालाघाट। जनपद पंचायत किरनापुर अंतर्गत ग्राम पंचायत सेवती में 15 वा वित्त आयोग की राशि से बाजार चौक से आंगनवाड़ीभवन तक लगभग 5 लाख रुपये की लागत से ग्राम पंचायत द्वारा बनाये जा रहे सीसी नाली घटिया निर्माण कार्य के चलते बनते ही पूरी नाली ढह गई चूंकि नाली निर्माण के समय ग्राम पंचायत द्वारा न तो ढंग से बेस किया गया और न ही मापदण्ड अनुरूप लोहे का प्रयोग किया गया जिसके कारण पूरी नाली का निर्माण ही गुणवत्ता विहीन हुआ है। जिसके चलते पूरी की पूरी नाली ही ढह गई। इससे साबित हो रहा है कि ग्रामपंचायत द्वारा शासन की योजना से प्राप्त राशियों का किस कदर दुरुपयोग किया जा रहा है ग्रामीणों ने इसकी तत्काल जांच कर उचित कार्यवाही किए जाने की मांग को हैं।