बालाघाट। मोटरसाइकिल पार्किंग करने के लिए लोग होते हैं परेशान
बनाए गए काम्प्लेक्स में नहीं बैठते सब्जी विके्रता
बालाघाट। गुजरी में सड़क पर सब्जी बाजार न लगे इसके लिए नगरपालिका प्रशासन द्वारा कांप्लेक्स का निर्माण किए कई वर्ष हो चुके हैं, इसके बावजूद भी सड़क पर सब्जी विक्रेताओं का बैठना बंद नहीं हुआ है। बालाघाट के गुजरी मार्केट में सड़क पर ही सब्जी मार्केट लगता है जिसके कारण उस सड़क पर से वाहनों का गुजरना भी बमुश्किल हो पाता है। ऐसा नहीं है कि गुजरी में सब्जी विक्रेताओं के लिए बनाए गए कांप्लेक्स में जगह नही है, यहां सब्जी विक्रेताओं के बैठने के लिए पर्याप्त जगह है लेकिन सब्जी विक्रेता उस कांप्लेक्स में बैठना पसंद नहीं करते हैं और जहां पार्किंग स्थल दिया गया है उसको तक बख्शा नहीं जा रहा है। ऐसे में गुजरी में आने वाले लोगों को अपनी मोटरसाइकिल खड़ी करने के लिए भी जगह नहीं मिल रही है, ऐसे में सवाल उठता है कि गुजरी में आने वाले लोग आखिर मोटरसाइकिल खड़ी करें तो कहां करें। आपको बताये कि नगरपालिका प्रशासन के संज्ञान में इस विषय को पहले भी कई बार लाया गया है लेकिन नगरपालिका के अमले द्वारा इस पर गंभीरता से ध्यान नहीं दिया जाता, यही कारण है कि यह समस्या वर्षों से बनी हुई है और इस समस्या का समाधान आज तक नगरपालिका प्रशासन द्वारा नहीं निकाला गया है।
गुजरी कांप्लेक्स होता जा रहा क्षतिग्रस्त
गुजरी मार्केट में सब्जी विक्रेताओं के लिए जो कॉन्प्लेक्स बनाया गया है उसमें कुछ सब्जी विक्रेता ही बैठते हैं बाकी अधिकांश सब्जी विक्रेता सड़क पर बैठकर सब्जी विक्रय करते है। यही कारण है कि उस कांप्लेक्स का बहुत सा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है और उपयोग नहीं होने के कारण यह क्षतिग्रस्त होते जा रहा है। यही नहीं सब्जी विक्रेताओं द्वारा सड़ी गली सब्जी फेंक दिए जाने के कारण वहां जमकर गंदगी का माहौल है लोगों को सांस लेने की भी दिक्कत खड़ी हो रही है। अगर इस ओर नगरपालिका प्रशासन द्वारा शुरू से ही ध्यान दिया जाता तो गुजरी कॉन्प्लेक्स का रखरखाव होता और यह क्षतिग्रस्त होने जैसी स्थिति निर्मित नहीं होती।
राजस्व वसूली के लिए रोजाना पहुंचते हैं नगरपालिका के कर्मचारी
शहर में टैक्स वसूली के लिए नगरपालिका का राजस्व अमला पहुंचता है इसी प्रकार गुजरी मार्केट में भी सब्जी विक्रेताओं से रोज टैक्स वसूली की जाती है। इसके लिए नगरपालिका से एक कर्मचारी नियुक्त है जिसके द्वारा रोजाना ही गुजरी मार्केट पहुंचकर टैक्स लिया जाता है, गुजरी के लिए नियुक्त किए गए नगरपालिका के कर्मचारी की पार्किंग स्थल पर नजर क्यों नहीं दौड़ती यह सवाल खड़ा होता है। यदि नगरपालिका के कर्मचारियों द्वारा सख्ती से पार्किंग स्थल को खाली कराये जाने के लिए कार्यवाही की जाए तो यह समस्या दूर हो सकती है। यह भी जानकारी सामने आती रही है कि नगरपालिका की इस प्रकार की कार्रवाई होती है तो महज एक दो दिन के लिए ही पार्किंग स्थल को खाली रखा जाता है लेकिन बाद में ध्यान नहीं दिए जाने के कारण फिर स्थिति जस की तस हो जाती है।
वाहन रखने लोग होते हैं परेशान
गुजरी में सब्जी खरीदने के लिए बड़ी संख्या में लोग शाम के समय पहुंचते हैं, खासकर रविवार के दिन बहुत ज्यादा भीड़ रहती है कई लोगों को अपनी मोटरसाइकिल खड़ी करने के लिए परेशान होते हुए देखा जाता है। कई बार गुजरी में किसी की दुकान के सामने मोटरसाइकिल खड़ी करने पर विवाद की स्थिति भी निर्मित हो जाती है, वही दुसरे वाहनों की आवाजाही के लिए भी समस्या होती है।
कांप्लेक्स के भीतर सब्जी विक्रय नही होना बताया जाता है कारण
यह भी जानकारी सामने आ रही है कि पार्किंग स्थल में बैठने वाले सब्जी विक्रेताओं को जब कंपलेक्स में बैठने के लिए कहा जाता है तो उन सब्जी विक्रेताओं का यही कहना होता है कि कांप्लेक्स में बैठने पर वहां सब्जी विक्रय नहीं हो पाता है इसके कारण वे लोग वहां पार्किंग स्थल पर यह कहे कि सड़क से लगकर दुकान लगाकर सब्जी बेचते हैं। लेकिन यह विषय नगरपालिका प्रशासन का नहीं है, नगरपालिका प्रशासन ने नगरवासी जनता को देखते हुए निर्णय लिया जाना चाहिए।
जल्द इस पर कार्यवाही की जाएगी - सीएमओ
इसके संबंध में चर्चा करने पर नगरपालिका सीएमओ निशांत श्रीवास्तव ने बताया कि गुजरी मार्केट के पार्किंग में सब्जी की दुकान लगाए जाने की जानकारी उनके संज्ञान में पहले भी आई है, इस पर जल्द कार्यवाही करने के निर्देश दिए जाएंगे।