1 करोड़ 21 लाख 81 हजार 954 रुपये धोखाधड़ी

गिरफ्तार आरोपी को कोतवाली पुलिस बालाघाट ने भेजा जेल 
बालाघाट।
व्यावसायिक लेनदेन के चलते 1 करोड़ 21 लाख 81 हजार 954 रुपए धोखाधड़ी कर किये गबन करने के आरोप में गिरफ्तार अभिषेक बजाज प्रो.प्रा.आशीष ट्रेडर्स श्रीरंग कॉलोनी विद्यानगर बड़ौदा नागपुर (महाराष्ट्र) निवासी को कोतवाली पुलिस ने यहां की विद्वान अदालत में पेश कर दिए। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल भिजवा दिया गया है। 
जानकारी के अनुसार सुमित मंगलानी बालाघाट में पशुपति नाथ ट्रेडर्स के प्रोपराइटर है। जिन्होंने अभिषेक अभिषेक बजाज श्रीरंग कॉलोनी विधा नगर बडौदा नागपुर में आशीष ट्रेडर्स के प्रोपराइटर पर व्यावसायिक लेनदेन के चलते 1 करोड़ 21 लाख 81 हजार 954 रुपए छल कपट करते हुए उक्त राशि हड़प का आरोप लगाया था और इसकी शिकायत कोतवाली में की गई जिसपर पुलिस ने धारा 420, 409 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर बालाघाट लाया गया और विद्वान अदालत में पेश कर उसे न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल भिजवा दिया गया है।