लालबर्रा। जाम में जगह- जगह शराब की अवैध बिक्री को लेकर महिलाओं में आक्रोश..
लालबर्रा। विकासखंड लालबर्रा अंतर्गत ग्राम जाम में बाजार चौक सहित ग्राम के अनेकों वार्डों में किराना दुकान पान ठेले होटल मे खुलेआम शराब की बिक्री हो रही है फिर भी जाम के सरपंच सुरेंद्र बलोंने शराब की बिक्री पर रोक लगाने में नाकाम से नजर आ रहे हैं और ना शराब की बिक्री को रोकने के लिए कोई प्रयास कर रहे हैं। जाम निवासी महिला प्रभा मुंजारे सहित अनेकों महिलाओं ने मीडिया से रूबरू होते हुए गांव में जगह-जगह गैर कानूनी तरीके से शराब बिक्री की जानकारी दी उन्होंने बताया कि ग्राम के वार्ड नंबर 2, 6, 7, 8, 9, मे किराना दुकानों में पान ठेले, होटल सहित बाजार चौक मे शराब बेची जा रही है जिससे ग्राम का माहौल खराब हो रहा है, घरों में शराब के चलते लड़ाई झगड़े हो रहे हैं। शराबी गालियों का भी उपयोग कर रहे हैं, जगह-जगह शराब की बिक्री के चलते बच्चों पर बुरा असर पड़ रहा है, गैर कानूनी तरीके से ग्राम जाम के अनेकों वार्ड में शराब की बिक्री से महिलाएं परेशान नजर आ रही है, और आक्रोशित भी है। जगह-जगह शराब कि बिक्री से युवाओ में नशे की लत लग रही है, घर बर्बाद हो रहे हैं फिर भी जिम्मेदार जनप्रतिनिधि वोट बैंक की राजनीति के चलते ऐसे व्यवसाय को संरक्षण देने का कार्य कर रहे हैं ग्राम में अवैध शराब की बिक्री पर रोक नहीं लगा पा रहे आखिर क्या वजह है जाम में बाजार चौक सहित अनेकों वार्डों में कच्ची देसी विदेशी शराब की बिक्री गैर कानूनी तरीके से की जा रही है आबकारी विभाग और पुलिस प्रशासन ग्राम जाम में जगह-जगह बिक रही शराब पर अंकुश लगाए, नहीं तो महिलाओं ने प्रशासन को उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है।
इनका कहना है
ग्राम जाम में मोहल्ले, मोहल्ले में शराब की बिक्री गैर कानूनी तरीके से की जा रही है प्रशासन इस पर पाबंदी लगाए।
महेश कुमार बलोंने, जाम
जाम में किराना दुकानों पान ठेला, होटल में देशी विदेशी शराब बेची जा रही है मोहल्ले में शराब नहीं बिकना चाहिए शराब की बिक्री बंद होना चाहिए।
तुलजा बाई मुंजारे, वार्ड नंबर 6 जाम
और ऐसी अनेकों महिलाओं ने मीडिया को दिए गए साक्षात्कार में जाम में गली गली मोहल्ले मोहल्ले में शराब की बिक्री पर तत्काल रोक लगाए जाने की मांग जिला कलेक्टर पुलिस अधीक्षक, जिला आबकारी अधिकारी, थाना प्रभारी लालबर्रा से की है। महिलाओं ने कहा है कि अवैध शराब की बिक्री से ग्राम में अव्यवस्था का माहौल पैदा हो।