लालबर्रा। वार्ड नंबर 13 मरारी मोहल्ला निवासी रुपेश बिसेन की मृत्यु की उच्चस्तरीय जांच दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई और परिवार को उचित मुआवजा दिलाए जाने को लेकर परिजनों नाते रिश्तेदारों समाज और अन्य ग्रामीण जनों द्वारा बड़ी संख्या में लालबर्रा थाना पहुंचकर बुधवार को थाना का घेराव कर दिया गया जिसके उपरांत पुलिस के आला अधिकारी, लालबर्रा तहसीलदार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत लालबर्रा गायत्री कुमार सारथी भी मौका स्थल पर पहुंचे और उपस्थित जनों को समझाइए दी विदित हो कि रोहित बिसेन की रिपोर्ट के अनुसार रुपेश पिता संतलाल बिसेन को ग्राम मोरिया में कुंती खैरवार के घरवालों और अन्य 8 से 10 लोगों द्वारा लाठी-डंडे लेकर जान से मारने की धमकी और मारपीट करने एवं जमीन पर पटक कर लात घुसा से सीना पीठ पेट में मारने के संबंध में वीडियो वायरल हुआ था जिसमें मारपीट करते हुए लोग दिख रहे हैं। वीडियो वायरल होने पर लामता थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई जिस पर पुलिस द्वारा भादवी की धारा 147 148 294 323 506 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है वही मृतक के खिलाफ 30 जुलाई को धारा 376 भादवी पास्को एक्ट योग आईटी एक्ट के तहत नाबालिग के साथ बलात्कार क्यों अश्लील वीडियो वायरल करने संबंधी सूचना पर एफ आई आर 74 ऑब्लिक 2023 दर्ज की गई। थी जिस मामले को परिजनों द्वारा हटाने की मांग की है मृतक के परिजनों काआरोप है कि मोरिया निवासी सोहनलाल खैरवार के घर में मृतक रूपेश बिसेन को बंधक बनाकर मारा गया और उसके ऊपर फर्जी मामला दर्ज करवाया गया है। मृतक रुपेश बिसेन को सोहनलाल खैरवार के परिजन एवं उनके सहयोगी द्वारा मार-मार कर अधमरा कर दिया गया था जिसकी वजह से रुपेश की मृत्यु हुई है जिसकी मजिस्ट्रियल जांच की मांग की गई है इस संबंध में वैनगंगा  मजदूर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष विशाल बिसेन एवं कांग्रेस नेता देवेश  विक्की गौतम, मनीष कुशवाहा ने उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए पीडि़त परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है।