बालाघाट। नगर मुख्यालय सहित जिले में अवैध निर्माण का बोलबाला है जहां बिल्डर को एक की अनुमति लेता है लेकिन दो निर्माण कर लेता है, इसी प्रकार का मामला सामने आया है जहां एक बिल्डर के द्वारा 12 प्लॉट की बजाए 15 प्लॉट बना दिए और बेच भी दिया लेकिन सुविधा देने का नाम नहीं ले रहा है जिसकों लेकर रहवासियों में काफी नाराजगी देखने को मिली है और रहवासियों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए मामले में कार्यवाही की गुहार लगाई है। वही एक रहवासी के द्वारा भूख हड़ताल भी की गई है।
कांप्लेक्स के रहवासी हुए एकजुट
नगरीय क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 22 में बिल्डर द्वारा निर्माण कर बेचे गए कांप्लेक्स के रहवासियों ने अवैध कांप्लेक्स निर्माण के साथ ही वहां पर सुविधाएं न होने पर नाराजगी जताकर गुरुवार को विरोध प्रदर्शन किया है। वहीं बिल्डर के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर रहवासी राजा साहू ने भूख हड़ताल की है। जिसका सहयोग अन्य कांप्लेक्स के रहवासियों ने भी किया है। इस बात की जानकारी लगने पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने समझाइस दी है। वहीं भूख हड़ताल को समाप्त करवाया है।
अधूरे निर्माण से हुए परेशान
अधूरे निर्माण से परेशान है रहवासी कार्रवाई की मांग को लेकर भूख हड़ताल कर रहे गणेश विहार के मकान नंबर 103 में रहने वाले रहवासी राजा साहू ने बताया कि इस बिल्डर ने अधूरा निर्माण कार्य किया है जिससे यहां रहने वाले 15 परिवार के सदस्यों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि यहां न तो पार्किंग की व्यवस्था है और न ही पीने के पानी की इतना ही नहीं 25 प्रतिशत एरिया को खुला छोड़ा जाना था यह भी नहीं किया गया है। समस्या के लिए बिल्डर दिनेशचंद पगारिया से कहने पर उसके द्वारा वाद-विवाद किया जाता है और थाने में झूठी शिकायत भी की जाती जिससे रहवासी परेशान रहते है।
पांचवी मंजिल पर एक पैंट हाउस के जगह कर दिया तीन पैंट हाउस का निर्माण
गणेश विहार के रहवासी आशीष कुमार नेमा, अमन भल्ला, वर्धमान चौरडिया, संतोष बड़डिया समेत अन्य ने बताया कि यह कांप्लेक्स का चार मंजिला निर्माण किया गया है और पांचवी मंजिल पर सिर्फ एक पैंट हाउस की निर्माण की अनुमति थी लेकिन अवैध तरीके से तीन पैंट हाउस का निर्माण किया गया है और तीनों को ही बेंच दिया गया है। जिसमें बिजली तक की व्यवस्था नहीं है। उन्होंने बताया कि इस कांप्लेक्स की समस्याओं के निराकरण के लिए दो माह पहले सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत की गई है लेकिन कोई समाधान नहीं हो पाया है।
अंदर नहीं आ सकता दमकल वाहन
नजूल की एप्रोच रोड पर किया कब्जा व पक्का निर्माण गणेश विहार के रहवासियों ने बताया कि उनके कांप्लेक्स तक पहुंचने के लिए नजूल की 110 बटा 3 एप्रोच रोड है लेकिन इस रोड पर बिल्डर ने स्वयं के पक्के मकान का निर्माण कर लिया है और चारों तरफ से पक्का निर्माण कर सड़क को ढंक लिया है। उन्होंने बताया कि ऐसी में यहां पर किसी भी प्रकार की आगजनी या फिर गंभीर स्थिति उत्पन्न होने पर दमकल वाहन तक घुस नहीं पाएगा जिसका गंभीर परिणाम रहवासियों को भुगतना पड़ सकता है।
इनका कहना है
वार्ड क्रमांक 22 गणेश विहार में निर्मित कांप्लेक्स किस स्थिति बनाया गया है ये वैध है या फिर अवैध इन सब की जानकारी जुटाने का कार्य करने के पश्चात यदि अवैध मिला तो कार्रवाई की जाएगी। एप्रोच रोड पर अतिक्रमण नहीं किया जा सकता है। इसे भी दिखवाकर बिल्डर के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
निशांत श्रीवास्तव, सीएमओनगर पालिका परिषद बालाघाट