बालाघाट। बिना हेलमेट के वाहन चालको पर सख्ती से करें कार्रवाई
बालाघाट। पुलिस विभाग के वरिष्ठ कार्यालय से समय-समय पर मिलने वाले दिशा निर्देशों का पालन करने व बालाघाट जिले में घटित गंभीर अपराधों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किए जाने को लेकर पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में स्थानीय पुलिस लाइन परिसर में समीक्षा बैठक व कार्यशाला का आयोजन किया गया। आयोजित इस बैठक में वरिष्ठ अधिकारियों ने थाना व चौकियों प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए है।
33 गंभीर अपराधों की गई समीक्षा
समीक्षा बैठक व कार्यशाला के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर के नेतृत्व में हुई इस बैठक में जिलेभर में चिन्हित 33 जघन्य व गंभीर अपराधों से जुड़े प्रकरणों की समीक्षा की गई। इन प्रकरणों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर ने बताया कि चिन्हित प्रकरणों की समय-समय पर समीक्षा की जाती है। साथ ही कार्यशाला में सुप्रीम कोर्ट तथा हाई कोर्ट द्वारा यातायात नियमों को लेकर जारी निर्देशों को लेकर भी चर्चा की गई तथा जिले के सभी थाना व चौकी प्रभारियों को अपने थाना क्षेत्रों में लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए निर्देशित किया गया।
बिना हेलमेट के वाहन चालकों पर सख्ती से करें कार्रवाईं
बैठक में यातायात पुलिस, सभी थाना व चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि चालानी कार्रवाइयों के जरिए सड़क पर बिना हेलमेट पहने दो पहिया वाहन चलाने वाले चालक, तीन सवार, बिना सीट बेल्ट के चार पहिया वाहन चलाने वाले चालकों पर सख्ती बरत कर कार्रवाई करे। थाना भरवेली से उस एक जघन्य प्रकरण की समीक्षा की गई, जिसमें पिछले साल एक आरोपित ने चार वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म किया था। अन्य स्थानों पर भी इस तरह के गंभीर अपराधों पर रोक लग सके इसके लिए आवश्यक कार्रवाई किए जाने के लिए पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है। समीक्षा बैठक व कार्यशाला के दौरान कोतवाली निरीक्षक केएस गेहलोत, वारासिवनी निरीक्षक एसएस चौहान, भरवेली निरीक्षक रविंद्र बारिया, रामपायली निरीक्षक सुनील बनोरिया, यातायात थाना प्रभारी शैलेंद्र यादव, किरनापुर थाना प्रभारी शिवपूजन मिश्रा सहित सभी थाना व चौकियों प्रभारी मौजूद रहे।