बालाघाट। लगा जनता दरबार, हत्या मामले में चार आरोपी को लेकर थाना पहुंचे ग्रामीण
लगा जनता दरबार, हत्या मामले में चार आरोपी को लेकर थाना पहुंचे ग्रामीण
बालाघाट। गांव में महज 60 रूपये के लिए व्यक्ति की दिन दहाड़े हत्या कर दी गई थी उसी मामले में विगत दो माह से चल रहें फरार आरोपियों को पुलिस नहीं पकड़ पाई, तो गांव की जनता ने दरबार लगा दिया और न्यायपालिका पर विश्वास करते हुए चारों आरोपियों को पकडकर थाना पहुंच गई, और पुलिस से कहां यह चारों आरोपी निर्दोष है उन्हें फसाया जा रहा है। यह अनोखा मामला बालाघाट जिले के ग्राम सावरी के लोधीटोला का सामने आया है।
घटना खैरलांजी थाना अंतर्गत ग्राम सावरी के लोधी टोला में विगत 14 अप्रैल को शाम 5 बजे करीब शराब के 60 रूपये के लेनदेन को लेकर सुंदर लाल बिरनवार और लिकेश लिल्हारे के बीच में विवाद हो गया और मारपीट कर सुंदर लाल पिता पूनरलाल बिरनवार उम्र 35 वर्ष ग्राम सावरी लोधीटोला निवासी की हत्या कर दी गई। जिसमें मुख्य आरोपी लिकेश लिल्हारे को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिये गये थे। वहीं चार आरोपी सुखराम लिल्हारे, पदमलाल दमाहे, राजेश लिल्हारे, तुलाराम लिल्हारे मौके से फरार चल रहें थे। जिसकी पुलिस करीब दो माह से तलाश कर रहीं थी लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी।
इधर, 24 जून को ग्राम सावरी में ग्रामीणों ने जनता दरबार लगाया जहां हत्या के मामले में फरार चल रहें आरोपी सुखराम लिल्हारे, पदमलाल दमाहे, राजेश लिल्हारे, तुलाराम लिल्हारे को चर्चा की गई और इन चारों को बेगुनाह मानते हुए शासन, प्रशासन, कानून व्यवस्था पर आस्था के साथ चारों ग्रामीणोंं को लेकर सैकड़ों की संख्या में थाना पहुंचकर चार ग्रामीणों को पुलिस के हवाले कर दिया गया और कहा कि हमें न्यायपालिका में विश्वास है इन चार बेगुनाह ग्रामीणों को न्याय मिलेंगा। हत्या का मुख्य आरोपी लिकेश लिल्हारे है और अन्य चार आरोपियों को फसाया जा रहा है। ग्रामीणों ने हत्या की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।
इनका कहना है
गांव में व्यक्ति की हत्या हुई है इसमें एक आरोपी है अन्य चार आरोपी निर्दोश है इसके लिए एसपी साहब से भी गुहार लगाई है। मृतक के परिजनों ने बताया है मुझे की एक आरोपी है बाकि बेगुनाह है। इसी बात को लेकर गांव में सभी ग्रामीणों ने बैठक रखी गई थी, जहां पर चर्चा हुई और पुलिस ने चार आरोपी बनाई है उन ग्रामीणों को लेकर सैकड़ों की संख्या में थाना पहुंच कर पुलिस के सपुर्द किया गया है। हमें न्याय पालिका व प्रशासन से उम्मीद है कि वह इन चार ग्रामीणों को बेगुनाह साबित करें।
मोहनलाल बनोटे
पूर्व सरपंच सावरी
करीब दो माह पूर्व सावरी लोधीटोला में हुई हत्या में चार आरोपी फरार चल रहें थे, हत्या के मामले में चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है, इसके पूर्व में एक आरोपी को जेल भेज दिया गया है। गांव वालों ने नहीं पुलिस ने आरोपियों को थाना लाई है।
जे. बरर्डे
थाना प्रभारी खैरलांजी