मामला कंजई की बड़ी नहर के पुल निर्माण का
लालबर्रा।
लालबर्रा अंतर्गत कंजई गांव की बड़ी नहर के बड़ी पुलिया के निर्माण करने वाले ठेकेदार द्वारा खुलेआम जंगलों से हरे भरे पेड़ों को काटकर  बल्ली सेंटरिंग में उपयोग कर रहा है भारी तादाद में बलियो की अवैध कटाई की जानकारी वन विकास निगम की परिक्षेत्र अधिकारी को ना होना समझ से परे है महीनों से नहर के पुल का निर्माण कार्य जारी है नहर की पुलिया निर्माण कराने वाले ठेकेदार द्वारा पर्यावरण को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। गैर कानूनी तरीके से जंगल से हरे-भरे वृक्षों को काटकर अपने निजी उपयोग में लिया जा रहा है और नालो से रेत की चोरी करवाई जा रही है, सीधे-सीधे राजस्व को नुकसान पहुंचाया जा रहा है वन। विभाग नहर की पुलिया निर्माण करने वाले ठेकेदार पर वन अधिनियम के ठोस कानूनी कार्रवाई करें।
नाले से रेत की चोरी का मामला दर्ज कराया जाए जंगल नाले से अनेकों ट्रैक्टर की ट्राली से रेत चोरी की गई है गड्ढों  का नाप कर ठेकेदार से वसूली जाए।
वन विभाग की घोर लापरवाही उजागर
कंजई की बड़ी नहर के पुल निर्माण में जंगलों से हरे भरे पेड़ों को काटकर सेंटरिंग में बलियो का उपयोग किया जा रहा है और नाले से अनगिनत  ट्रैक्टर रेत की चोरी की गई है जो गैर कानूनी है इसकी भनक वन विभाग के निचले तबके और परिक्षेत्र अधिकारी को ना होना हैरान करनी वाली बात है फिर भी वन विभाग अपनी जिम्मेदारियों से जो पल्ला झाड़ लेते है।  इतनी भारी तादाद में बलियो की अवैध कटाई की गई, नाले से भारी मात्रा में रेत का अवैध उत्खनन कर पुलिया के निर्माण में उपयोग किया गया जो जांच का विषय है उक्त गंभीर मामले पर लापरवाह वन विभाग के रेंजर, डिप्टी रेंजर व बिट गार्ड पर ठोस कार्रवाई हों जिससे लापरवाह अधिकारियों को सबक मिले।
वनों की सुरक्षा के लिए सरकार अधिक प्रयासरत है और दूसरी ओर वनो के रक्षक ही भक्षक बने  बैठे हैं और खुलेआम वन विभाग के संरक्षण में रेत और इमारती  लकडिय़ों की चोरी की जा रही है।
इतनी भारी तादाद में जंगल से बलियो की अवैध कटाई और रेत की चोरी के मामले पर वन विकास निगम क्या कार्रवाई करता है यह देखना दिलचस्प होगा।
इनका कहना है
परिक्षेत्र अधिकारी लालबर्रा से मौके का निरीक्षण करवा कर कार्रवाई करवाती हूं।
प्रतिभा अहिरवार, संभागीय प्रबंधक
लामता परियोजना मंडल बालाघाट