बालाघाट। फर्जी महिला बाल विकास अधिकारी बनकर मांगी ओटीपी
बालाघाट। साइबर ठगों ने ठगी करने का अब नया तरीका अपना लिया हैं। बाल विकास विभाग बालाघाट के अधिकारी बताकर तिरोड़ी तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम बोल्डोंगरी में प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना से जुड़ी लाभार्थी महिलाओं को फोन करके ओटीपी पूछ खाते से रुपए निकाल लिए। 16 सितंबर दिन शनिवार को एक ही दिन में करीब दो घटनाएं सामने आई हैं।
दो महिलाओं को बनाया निशाना
साइबर ठग द्वारा महिलाओं से ठगी करने के तिरोड़ी क्षेत्र में दो मामले सामने आये हैं। महीला बाल विकास विभाग बालाघाट अधिकारी बन कर प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना के लाभार्थियों से फोन कर ठगी कर रहा हैं। ठगी करने वाले अधिकारी ने बोल्डोंगरी निवासी संगीता पति विनोद परते के नंबर पर कॉल कर बोला कि प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना के आपके खाते में पैसे आए या नहीं आए। लाभार्थी ने बोला कि नहीं आए और फर्जी अधिकारी ने पूछा क्या आप फोन पे गूगल पे चलाते हो लाभार्थी द्वारा हां बोलने पर अभी आपके खाते में 5 हजार रुपए आ रहे हैं। इसके लिए ऑनलाइन प्रोसेस करनी होगी जब लाभार्थी महिला के पति ने कहा कि हम अपने ग्राम की आगनवाड़ी कार्यकर्ता से पूछ लेते है तब ठग ने आगनवाड़ी कार्यकत्र्ता सुनीता डोंगरे से बात हो गईं बताया और कहा यदि आपके पैसे नहीं आए तो आप मेरे खिलाफ पुलिस कंपलेंट कर देना इस पर लाभार्थी द्वारा विश्वास कर लिया गया उसके बाद ठग ने महिला के मोबाइल नंबर पर एक मैसेज भेजा और कहा कि आपके मोबाइल में जो ओटीपी आई हैं वह बताओ महिला के पति ने ओटीपी बताई और खाते से 5 हजार दो सौ छियालिस रुपए निकल गए। इसके बाद लाभार्थी द्वारा फोन करने पर ठग ने कहा आप चिंता मत करो पैसे आपके खाते में आ जाएंगे उसके बाद ठग ने नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल दिया।
फर्जी कॉल से ठगी
उसके बाद बोल्डोंगरी निवासी पूजा पति रविशंकर बोपचे के पास उसी फर्जी अधिकारी का कॉल आया और कहा कि आपके पास मातृ वंदन योजना के पैसे आए या नहीं। युवक ने कहा अभी तक मेरे पास पैसे नहीं आए हैं तो उसी तरीके से महिला बाल विकास अधिकारी बनकर युवक के एरिए की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का नाम बताया ताकि लाभार्थी को कोई शक न हो। फर्जी अधिकारी ने रविशंकर के नंबर पर मैसेज भेजकर ओटीपी मांगी ओ टी पी देते ही पूजा पति रविशंकर के खाते से 3748 रुपए कट गए। इसी प्रकार ग्राम बोल्डोंगरी की अर्चना पति जितेंद्र वासनिक, आसिमा पति लकेश राहगडाले, लक्ष्मी पति अजय राहगडाले,मीना पति मितेश भलावी, नंदनी पति शंकर इनवाते, पूजा पति रजनीकांत मेश्राम, सोनाली पति दुर्गेश भूरे, आरती पति जगदीश इनवाते, खुशी पति जितेंद्र राहंगडाले, मौसम पति राकेश पटले सभी बोल्डोंगरी निवासी को ठग द्वारा कॉल किया गया किंतु ये उसके झांसे में नहीं आए इसके अलावा ठग द्वारा चाकाहेटी, धनकोषा, पौनिया, बोथवा और तिरोड़ी में भी कई महिला हितग्राहियों को कॉल किया गया है अगर किसी और के खाते से पैसे ठग ने ओ टी पी के माध्यम से निकाले भी होगे तो कई लोग शर्म के मारे नही बता रहे या सामने नहीं आ रहे।
इस नंबर से किया जा रहा कॉल
महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी बनकर ओ टी पी के माध्यम से ठगी करने वाला 9341191667 नंबर से कॉल कर महिला हितग्राहियों का बैंक अकाउंट खाली कर रहा है।
डाटा हुआ लीक
बाल विकास विभाग कटंगी का डाटा लीक होने की संभावना हैं। लीक होने के बाद ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी और लाभार्थियों के मोबाइल नंबर ठगों के पास पहुंच गए हैं। विभाग को अपने स्तर पर इस मामले की जांच करना चाहिए।
विभाग ने सावधान रहने की अपील की
साइबर ठगों के फ्रॉड से बचने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहयोगी और लाभार्थियों के पास आ रहे ठगों के कॉल के लिए सावधान रहने के लिए विभाग द्वारा जारी किया गया मैसेज सोशल मीडिया पर डाला गया हैं।
हितग्राहियों द्वारा बालाघाट साइबर सेल में कार्यवाही हेतु दिया आवेदन
इस संबंध में हितग्राहियों द्वारा साइबर सेल बालाघाट में ठोस कार्रवाई हेतु आवेदन दिया गया मौके पर उपस्थित सायबर सेल अधिकारी द्वारा कहा गया कि आप आवेदन तो दे दो किंतु आपके गए पैसे वापस नहीं मिल सकते इस संबंध में हितग्राहियों द्वारा पूछा गया कि ठग पर ठोस कार्रवाई क्यों नहीं होती तब अधिकारी ने कहा कार्यवाही होती है किंतु उनके वकील उनको छुड़ाकर ले जाते है अगर सायबर सेल अधिकारी द्वारा ही ऐसा जवाब दिया जाएगा तो इससे ठगो के हौसले बुलंद होंगे और आम जानता का पुलिस पर से विश्वास उठ जाएगा।
इनका कहना है
मैं रोज आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को मैसेज करता हूं कि वह अपने हिदग्राही को बताएं कि कोई कॉल आने पर ओटीपी ना दे हर सोशल मीडिया से लेकर समाचार पत्र में जानकारी आने के बाद भी लोग सचेत नहीं हो रहे तो महीला बाल विकास विभाग इसकी क्या जिम्मेदारी ले सकता है।
पुष्पेंद्र रानाडे महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी कटंगी