बालाघाट। नक्सल प्रभावित बालाघाट जिले के गढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कंदला के जंगल में 22 अप्रैल 2023 को पुलिस व नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो महिला नक्सली नहीं बल्कि तीन महिला नक्सली मारी गई थी। इस मुठभेड़ में पुलिस ने दो महिला नक्सली के शव बरामद किए थे जबकि एक महिला नक्सली को नक्सली लेकर चले गए थे जो कि खटिया मोर्चा दलम की नक्सली कमांडर ज्योति 29 लाख की ईनामी नक्सली थी। इस बात की पुष्टि मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र व छत्तीसगढ़ की जोनल कमेटी ने खुद बालाघाट के मलाजखंड थाना क्षेत्र व किरनापुर थाना क्षेत्र में नक्सली बैनर बांध व पर्चे फेंक कर की है। जिसके बाद बालाघाट पुलिस इसे बड़ी सफलता के रूप में देख रही है। बांधे गए नक्सली बैनर व पर्चा में नक्सलियों ने 28 जुलाई से 03 अगस्त तक मनाए जाने वाले नक्सली सप्ताह में गांव-गांव मारे गए इन नक्सलियों को याद कर नक्सली सप्ताह मनाए जाने का आव्हान किया है।
मारे गए नक्सलियों में शामिल थी ज्योति
नक्सलियों की पुष्टि के बाद पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 22 अप्रैल 2023 को हुई मुठभेड़ में पुलिस की फायरिंग में दो ईनामी महिला नक्सलियों को पुलिस ने मार गिराया था। मारी गई महिला नक्सली सुनीता उर्फ सोमडी मडावी विस्तार दलम में एसीएम के पद पर थी और वह ग्राम नागराम थाना जगरमुंडा जिला सुकमा छत्तीसगढ़ की निवासी थी। जिसके पास एक सिंगल शाट हथियार था और उसके उपर मध्यप्रदेश में तीन लाख, छत्तीसगढ़ में पांच लाख, महाराष्ट्र में छह लाख इस तरह से कुल 14 लाख का ईनाम था। इसी प्रकार सरिता उर्फ बिज्जे भी विस्तार दलम में एसीएम के पद पर थी जो कि ग्राम जोनागुडेम थाना चिंतलनार जिला सुकमा छत्तीसगढ़ की निवासी थी और इसके पास भी सिंगल शाट हथियार था। वहीं मध्यप्रदेश में तीन लाख, छत्तीसगढ़ में पांच लाख व महाराष्ट्र में छह लाख इस तरह कुल 14 लाख का ईनाम घोषित था। उन्होंने बताया कि हमारे लिए ये महत्वपूर्ण तथ्य है कि उक्त बैनर व पर्चा में कान्हा भौरमदेव डिवीजन के खटिया मोचा दलम की कमांडर ज्योति उर्फ पाइके का नाम मारे गए नक्सलियों में शामिल किया गया है। जिससे ये पुष्टि होती है कि महिला नक्सली ज्योति जो कि लंबे समय से कमांडर के तौर पर खटिया मोचा दलम का नेतृत्व कर रही थी तथा जिस पर 29 लाख का इनाम घोषित था वह उक्त पुलिस व नक्सली मुठभेड़ में मारी गई है।
नक्सली उन्मूलन में लगे सुरक्षा बलों की बड़ी उपलिब्ध
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 22 अप्रैल 2023 को कंदला के जंगल में हुई मुठभेड़ में दो महिला नक्सलियों के मारे जाने के अलावा अन्य नक्सलियों के घायल होने की सूचना प्राप्त हुई थी। नक्सलियों द्वारा बांधे गए बैनर व पचों के आधार पर महिला नक्सली कमांडर ज्योति की मृत्यु कंदला की मुठभेड़ में होना संभावित है। कमांडर रैंक की महिला नक्सली ज्योति का मारा जाना नक्सली विरोध अभियान में निरंतर कार्यरत सुरक्षा बलों के लिए एक बड़ी उपलिब्ध के रूप में देखा जा सकता है।
3 अगस्त तक नक्सली शहीद सप्ताह
पुलिस से मिले प्रेस नोट के आधार पर 28 जुलाई 2023 से 3 अगस्त 2023 तक नक्सलियों के द्वारा शहीद सप्ताह का आव्हान किया जाता है। इस दौरान नक्सलियों द्वारा अपनी विचारधारा का प्रचार प्रसार कर आम जनता में भय प्रसारित करने का प्रयास किया जाता है। 26 जुलाई 2023 को जिला बालाघाट के थाना मलाजखंड अंतर्गत भीमा गुदमा जंगल क्षेत्र एवं थाना किरनापुर के बटामा जंगल क्षेत्र में नक्सलियों के द्वारा बैनर एवं पम्पलेट लगाए गए हैं, जिनमें हाल ही में मारे गए नक्सलियों के नाम एवं फोटो उल्लेखित है।
इनका कहना है
मलाजखंड और किरनापुर थाना क्षेत्र के जंगल में नक्सली बैनर मिले है जांच की जा रही है और नक्सलियों का शहीद सप्ताह भी शुरू हो गया है जिसको ध्यान में रखते हुए क्षेत्र में सर्चिंग तेज कर दी गई और नक्सली गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।
समीर सौरभपुलिस अधीक्षक बालाघाट