बालाघाट। जलगांव जलाशय में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव
बालाघाट। परसवाड़ा से बैहर मार्ग पर स्थित जलगांव जलाशय में रविवार को एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस को गांव वालों के माध्यम से सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और शव बरामद किया। अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सतीश साहू ने बताया कि जलगांव जलाशय में एक व्यक्ति शव मिला है, जिसकी पहचान न होने पर मर्चुरी में रखवा दिया गया है। मृतक की उम्र लगभग 40 से 45 वर्ष होना प्रतीत हो रहा है। जलाशय से चार सौ मीटर पर एक छत्तीसगढ़ पासिंग की मोटर साइकिल मिली है। जिसके संबंध में पुलिस जांच कर रही है।