बालाघाट। जिला पंचायत अध्यक्ष ने लालबर्रा, साल्हे, चिचगांव, बघोली में किया भूमिपूजन और स्कूल, पंचायत का किया निरीक्षण
बालाघाट। जब से जिला पंचायत में बतौर जिला पंचायत अध्यक्ष सम्राट सिंह सरसवार की ताजपोशी हुई है, पुरे जिले में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से तथा वर्तमान अध्यक्ष की एकजुटता व सशक्त प्रतिनिधित्व में क्षेत्र में विकास की गति बढ़ गई है। विभिन्न ग्राम पंचायतों में पुरे जिले में जहां भेदभाव रहित प्रत्येक ग्राम को विकास की सौगातों से नवाजा जा रहा है, तो वहीं ग्राम विकास में ग्राम प्रतिनिधियों की भरपूर मदद करने के साथ ही निर्माण कार्यों में तीव्रता लाने के लिये भी अध्यक्ष और पूरी टीम द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया जा रहा है। इसके साथ ही क्षेत्र में निर्माण कार्यों का जायजा लेने के साथ ही ग्रामीण जनता की मांग पर भी क्षेत्र के विकास को जरजीह दी जा रही है, तथा इसके लिये जनपद पंचायत लालबर्रा अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों में जिला पंचायत अध्यक्ष सम्राट सिंह सरस्वार ने तीन दिवसीय दौरा कार्यक्रम सुनिश्चित किया है, जिसके अन्तर्गत बुधवार को ग्राम पंचायत लालबर्रा में क्रेप बैंड्स को लेकर और मरचूरी रूम का सीधा रास्ता हटा कर करने की ग्रामीणों ने किया मांग। साल्हे ला. में रानी दुर्गावती मंच से मोक्षधाम तक - सी. सी. सड़क निर्माण कार्य (राज्य सभा सांसद निधि मद से ) भूमिपूजन किया गया है। वही स्कूल में बच्चो को पढ़ाई करने में हो रही है असुविधा छात्र अधिक होने पर भी 2 ही शिक्षक कर रहे ड्यूटी। ग्राम पंचायत चिचगांव में सुधूर रोड का किया भूमि पूजन। स्कूल के बच्चो ने ग्राउंड और खेल कूद की किट की मांग की जहा जिला पंचायत अध्यक्ष सम्राट सिंह सरस्वार ने छात्रों को आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही आपकी समस्या का समाधान किया जाएगा। और उसी तरह सभी पंचायतों में बैठ कर समस्त ग्रामीण वासियों की समस्या सुनी और स्कूलो में शिक्षको से मिलकर उनको हो रही समस्या को सुनी।जिसमे मुख्यातिथि सम्राट अशोक सिंह सरस्वार अध्यक्ष जिला पंचायत बालाघाट, भाऊराम गाडेश्वर कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष लालबर्रा, जुगल भैरम समाजसेवी, धर्मेन्द्र धान्डे, दीपलाल परिहार समाजसेवी, सुखलाल सहारे समाजसेवी, रामप्रसाद मर्सकोले समाजसेवी, राधेलाल पंचेश्वर समाज सेवी, दीपक सोनबिरसे सचिव, अजेश मिश्रा, श्रीमती श्यामा उइके, श्रीमति आरती जुगल भैरम , देवेश विक्की गौतम जनपद सदस्य, ओ पी बिसेन, महेंद्र चौहान,एवं समस्त पंचगण एवं ग्रामवासी की उपस्थिति में किया गया है।