बालाघाट। परीक्षा का दायित्व संभालेंगे डीएड बीएड के विद्यार्थी
बालाघाट। स्कूलों में अध्ययनरत छात्र छात्राओं का वर्तमान शैक्षणिक स्तर जानने की मंशा से शासन द्वारा स्टेट एजुकेशनल अचीवमेंट सर्वे परीक्षा का आयोजन किया गया है। यह परीक्षा 3 नवंबर को होने जा रही है जिसके लिए जिले के 585 स्कूलों का चयन किया गया है इन सभी स्कूलों का चयन एनसीआरटी दिल्ली द्वारा किया गया है जिसमें कक्षा तीसरी छठवीं एवं नवमी के बच्चे परीक्षा देंगे। इस परीक्षा में खास बात यह है कि इस परीक्षा का जिम्मा अधिकारी नहीं बल्कि मौके पर रहकर क्षेत्र अन्वेषक संभालेंगे तथा क्षेत्र अन्वेशक किसी अधिकारी को नहीं बल्कि डीएड बीएड का प्रशिक्षण लेने वाले छात्र-छात्राओं को बनाया गया है। बताया जा रहा है कि स्टेट एजुकेशनल अचीवमेंट सर्वे परीक्षा के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को जिला कोआर्डिनेटर बनाया गया है तथा उनके सहयोगी के रूप में डीपीसी एवं डाईट प्राचार्य रहेंगे।
एक कक्षा से 30 बच्चे परीक्षा के लिए किए जायेंगे चयनित
आपको बताएं कि इस परीक्षा के लिए जिले के 585 स्कूलों का चयन किया गया है, प्रत्येक स्कूल से कक्षा वार 30 बच्चो को लिया जाना है। बच्चो के चयन से लेकर परीक्षा संपन्न कराने तक पूरा कार्य डीएड बीएड के बच्चो द्वारा संभाला जायेगा। कक्षा पहली के 30 छटवी के 30 और कक्षा नवमी के 30 बच्चों का चयन किया जाएगा, कक्षाओं में अधिक बच्चे होने की स्थिति में बच्चों का चयन सैंपलिंग पद्धति से किया जाएगा। ज्ञात हो कि कक्षा नवमी की परीक्षा के लिए डेढ़ घंटे का समय रखा गया है तथा कक्षा छठवीं की परीक्षा सवा घंटा तथा कक्षा तीसरी की परीक्षा के लिए 1 घंटे का समय निर्धारित किया गया है।
तीन प्राइवेट कालेजों के बच्चे भी लिए जा रहे
यह परीक्षा जिले के 585 स्कूलों में होगी, उनमें कक्षा तीसरी के लिए 206 स्कूल, कक्षा छठवीं के लिए 189 तथा कक्षा नवमी के लिए 190 स्कूल परीक्षा केंद्र के रूप में चयनित किए गए है। वैसे तो इस परीक्षा को संपन्न कराने के लिए डाइट के प्रशिक्षणार्थी छात्र छात्राओं को लिया जाना था लेकिन विद्यार्थियों की तुलना में स्कूल अधिक होने के कारण नगर के तीन प्राइवेट कॉलेज में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्र-छात्राओं को लिया जा रहा है। डाइट प्रशिक्षण संस्थान में कुल 189 छात्र छात्रा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं इनके अलावा जितने भी विद्यार्थी लगने हैं उसके लिए सतपुड़ा कॉलेज, सरदार पटेल कॉलेज एवं विवेक ज्योति कॉलेज में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे डीएड बीएड के विद्यार्थियों को लिए जाने की प्रक्रिया की जा रही है।
इस परीक्षा के लिए तैयारी तीव्र गति से जारी है - मलगाम
इसके संबंध में चर्चा करने पर डाईट प्राचार्य एन पी मलगाम ने बताया कि स्टेट एजुकेशनल अचीवमेंट सर्वे परीक्षा 3 नवंबर को आयोजित की जा रही है इसके लिए स्कूलों के चयन सहित अन्य प्रक्रिया एनसीईआरटी दिल्ली द्वारा की जा रही है। यह परीक्षा जिले के 585 स्कूलों में होगी, इसमें क्षेत्र अन्वेशक का जिम्मा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे डीएड बीएड के छात्र-छात्राओ द्वारा संभाल जाएगा। यह जिम्मेदारी का वहन करने के लिए छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है, इस परीक्षा को संपन्न करने के लिए कार्य तीव्र गति से जारी है इसके लिए तीन प्राइवेट कॉलेजो से भी डीएड बीएड के छात्र-छात्राएं लिए जा रहे हैं। यह परीक्षा भाषा और गणित विषय में होगी।