लालबर्रा तहसीलदार ने अवैध उत्खनन पर नहीं की कार्रवाई..
लालबर्रा। रविवार को लगभग प्रात: 10:00 बजे के आसपास बालाघाट सिवनी रोड पर ग्राम कंजई के कॉलोनी के पास पहाड़ी के करीब एक जेसीबी लाल मिट्टी जिसे मुरूम भी कहा जा सकता है। खोदते हुए देखी गई जेसीबी मशीन द्वारा ट्रैक्टरों में मुरूम भरकर अवैध तरीके से खनन कर परिवहन किया जा रहा है द्य जिससे राजस्व हानि हो रही है और खननकर्ताओं द्वारा खनन की किसी भी प्रकार की अनुमति भी नहीं ली गई है, और खुलेआम खनन किया जा रहा है गौर करने वाली बात तो यह है कि जिन ट्रैक्टरों से मुरूम का परिवहन किया जा रहा है उनमें ट्राली नंबर भी नहीं दिखाई दे रही है द्य ट्रैक्टरों में ट्राली नंबर ना होना इस बात का प्रमाण है कि खनन पूर्ण तरीके से गैरकानूनी है, लालबर्रा तहसीलदार को सुबह लगभग 10:00 से 11:00 बजे के बीच में खनन की मीडिया द्वारा जानकारी दी गई। तहसीलदार ने दिखवाने की भी बात कही, सुबह से शाम भी हो गई तो तहसीलदार साहब ने खनन रोकने के लिए कोई प्रयास नहीं किया और खुलेआम प्रशासन की नाक के नीचे मुरूम के खनन का खेल चलता रहा समाचार लिखे जाने तक मुरूम का उत्खनन जारी था लालबर्रा तहसीलदार को पुन: मिडिया प्रतिनिधि द्वारा हो रहे। खनन की जानकारी दी गई फिर भी साहब ने कोई कार्यवाही नहीं की, और अवैध खनन खुलेआम चलता रहा, बड़ा सवाल यह है मुरूम के अवैध उत्खनन से बड़ी राजस्व हानि है कि अगर तहसीलदार साहब समय रहते एक गैर कानूनी तरीके से किए जा रहे उत्खनन पर कार्रवाई करते तो राजस्व को लाभ ही होता और खनन कर्ताओं को सबक.. आखिर कब तक चलता रहेगा अवैध उत्खनन व परिवहन का खेल।
इनका कहना है
सोमवार को लालबर्रा तहसीलदार एवं माइनिंग निरीक्षक को मौका स्थल पर भेजकर औचक निरीक्षण करवाती हूँ
कामिनी ठाकुर, एसडीएम ( राजस्व ) वारासिवनी