बालाघाट। नगर मुख्यालय में हत्या के मामले में पिता और दो भाइयों को भी बनाया आरोपी
बालाघाट। कोतवाली पुलिस ने उपासना बघेल की हत्या के आरोप में उनके पति विशाल उर्फ टीनू बघेल को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि विशाल बघेल ने दहेज और पुराने मामलों में राजीनामा के दबाव के चलते अपनी पत्नी की हत्या की। घटना बालाघाट नगर के वार्ड नंबर 13 में किराए के मकान में हुई, जहाँ विशाल अपनी पत्नी के साथ रहता था।
पुलिस के अनुसार शादी के कुछ समय बाद से ही विशाल ने उपासना पर दहेज का दबाव बनाना शुरू कर दिया। इस कारण उपासना कई बार मायके लौट गई थी। 2023 में विशाल पर उपासना के परिवार को धमकाने और उन पर हमला करने के भी आरोप हैं, जिसमें उन्होंने अपने ससुर और साले पर हिंसक वारदातें की थीं।
वहीं इस संबंध में बुधवार को सुबह करीब 11:30 बजे मिली जानकारी के अनुसार गत दिवस विशाल ने उपासना की गला घोंटकर हत्या कर दी। अगले दिन, विशाल ने आत्मसमर्पण किया और पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने विशाल के साथ उसके पिता जगन्नाथ बघेल और दो भाइयों दीपक व विक्रम बघेल को भी आरोपी बनाया है। अब, इस मामले में जांच के दौरान हत्या और दहेज हत्या के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है।