बालाघाट। 11 कलेक्टर 18 एसडीएम और बदले 20 तहसीलदार, अब हटा अतिक्रमण
बालाघाट। जिले में लांजी तहसील के ग्राम कोचेवाही में एक व्यक्ति ने सड़क पर अतिक्रमण कर बनाए गए मकान पर 20 साल बाद प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर तोड़ दिया। अतिक्रमण हटने पर सड़क से आने जाने में लोगों को सहूलियत मिल गई। दरअसल,सड़क पर गांव के व्यक्ति ने अतिक्रमण कर वहां मकान और शौचालय का निर्माण कर लिया था। ऐसे में सड़क से आने जाने में लोगों को परेशान होना पड़ रहा था। अतिक्रमण हटाने वर्ष 2002 से जनप्रतिनिधियों से लेकर कलेक्टर और सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की जा रही थी, लेकिन उसके बाद भी अतिक्रमण हटाने कार्रवाई नहीं की जा रही थी। इतना ही नहीं अतिक्रमण हटाने तीन बार आदेश जारी हो चुके थे, इसके बाद तहसीलदार द्वारा आरआइ और पटवारी को अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए गए थे, लेकिन तहसीलदार के आदेश का पालन नहीं हो रहा था। इधर नए तहसीलदार अजय श्रीवास्तव के आते ही अतिक्रमण में बने मकान पर बुलडोजर चला दिया गया। अतिक्रमण हटाने के दौरान अजय श्रीवास्तव तहसीलदार लांजी, सरपंच संतोष कुमार यादव, आरआइ, पटवारी, कोटवार, पुलिस बल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
अतिक्रमण पर 20 साल बाद चला बुलडोजर
जानकारी के अनुसार पिछले 20 सालों से पीडि़तों द्वारा खसरा नंबर 392 रकबा 0.032 हेक्टेयर के अतिक्रमण को हटाने आवेदन दिया जा रहा था और यह भूमि सड़क मद हरिजन वार्ड नंबर सात में है, जो एक मात्र गांव की पुरानी है एवं राजस्व अभिलेख में दर्ज हैं। इतने सालों में 11 कलेक्टर 18 एसडीएम, 20 तहसीलदार बदल गए पर अतिक्रमण न हटाकर आश्वासन और कागजों तक सीमित रहे। हालांकि गांव की सभी सड़क बन चुकी है, एकमात्र सड़क अतिक्रमण के कारण नहीं बनी है। हरिजन वार्ड होने के कारण सबसे पहले सीसी सड़क बनना था, लेकिन अतिक्रमण के मकडज़ाल की वजह से नहीं पाई। बताया जा रहा है कि इस अतिक्रमण को हटाने 15 अक्टूबर 2001 को विधानसभा क्रमांक 2308 के द्वारा तत्कालीन रामदयाल अहिरवार एवं तत्कालीन राजस्व मंत्री हजारीलाल रघुवंशी द्वारा लगाया गया था, लेकिन राजस्व विभाग द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया। इतना ही नहीं तहसील कार्यालय लांजी के द्वारा अतिक्रमण हटाने का आदेश पारित किया गया था। ऐसे में अभी तक प्रधानमंत्री आवास से मकान निर्माण नहीं हो पाया है। क्योंकि सड़क पर अतिक्रमण होने से घर में कोई सामग्री नहीं लेकर नहीं जा रहे थे, परंतु 22 मई को आखिरकार बुलडोजर चल ही गया।बताया जाता है कि इतने सालों पुराने अतिक्रमण को हटाने में कोचेवाही सरपंच संतोष कुमार यादव और तहसीलदार अजय श्रीवास्तव का अहम योगदान रहा।
25 बार सीएम हेल्पलाइन में शिकायत
अतिक्रमण हटाने 25 बार सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की गई थी जिसके जवाब में बस कार्रवाई जारी है कहते हुए सीएम हेल्पलाइन को बंद कर दिया जाता रहा। जिससे आने जाने का रास्ता न होने से रहवासी अपना मकान छोडऩे मजबूर हो चुके थे।
इनका कहना है
कोचेवाही में लंबे समय से सड़क पर एक व्यक्ति ने अतिक्रमण करके मकान बना लिया था। जिससे सड़क से आने जाने में लोगों को परेशानी हो रही थी। अतिक्रमण होने से एक व्यक्ति ने प्रधानमंत्री आवास अभी तक नहीं बनाया हैं। सड़क पर बने मकान को जेसीबी से तुड़वाकर हटा दिया गया है। जहां और अतिक्रमण है वे भी जल्द ही टाए जाएंगे।
अजय श्रीवास्तव तहसीलदार लांजी
सड़क पर 20 साल से गांव के एक व्यक्ति ने अतिक्रमण करके मकान बना लिया था, जिसकी शिकायत बार-बार पीडि़त के द्वारा की जा रही थी। पर कोई ध्यान नहीं दे रहे थे। अतिक्रमण को गंभीरता से लेकर सड़क पर बने मकान को जेसीबी के माध्यम से तोड़ दिया गया हैं। अब आने जाने में लोगों को परेशानी नहीं होगी।
संतोष कुमार यादव, सरपंच ग्राम पंचायत कोचेवाही