बालाघाट। कांग्रेस को चार और भाजपा को मिली दो सीट
तीन सीटों में युवा चेहरों ने मारी बाजी
बालाघाट। विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले के 6 विधानसभा सीटों के लिए पिछले दिनों हुए मतदान की मतगणना जिला मुख्यालय के शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में की गई। सुबह 8 बजे से ही मतगणना प्रारंभ कर दी गई थी जो रविवार की शाम तक जारी रही। इस विधानसभा चुनाव में काफी चौकाने वाले परिणाम आए। इस विधानसभा चुनाव में प्रदेश में जरूर भाजपा की सरकार बनी, लेकिन बालाघाट जिले में कांग्रेस बढ़त में रही। यहां कांग्रेस ने चार सीटे अपने खाते में करने सफलता हासिल की वही भाजपा पिछले विधानसभा चुनाव की तरह दो सीटों पर सिमटकर रह गई। विधानसभा चुनाव के जो परिणाम आए है उसके अनुसार बालाघाट विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती अनुभा मुंजारे ने सर्वाधिक मतो से जीत दर्ज की। इनके अलावा परसवाड़ा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी मधु भगत, बैहर विधानसभा से कांग्रेस जिला अध्यक्ष संजय सिंग उइके और वारासिवनी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी विवेक पटेल ने चुनाव में बाजी मारी। वही भाजपा ने जिले की जिन दो सीटों पर जीत हासिल की उनमें कटंगी एवं लांजी सीट शामिल है, कटंगी सीट से भाजपा प्रत्याशी गौरव सिंग पारधी एवं लांजी सीट से भाजपा प्रत्याशी राजकुमार कर्राहे ने जीत दर्ज की।
अनुभा मुंजारे ने कैबिनेट मंत्री गौरीशंकर बिसेन को दी मात
बालाघाट लालबर्रा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कैबिनेट मंत्री गौरीशंकर बिसेन व कांग्रेस से प्रत्याशी अनुभा मुंजारे के बीच में कांटे की टक्कर देखी गई। जहां पर शुरू से ही अनुभा मुंजारे ने बढ़त करते हुए कैबिनेट मंत्री को 28061 वोटो से पराजित किया है। बता दे कि कांग्रेस प्रत्याशी अनुभा मुंजारे ने 106796 वोट लिए तो वहीं भाजपा प्रत्याशी कैबिनेट मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने 78735 वोट लिए हैं, इस प्रकार कांग्रेस प्रत्याशी अनुभा मुंजारे ने 28061 वोटो से जीत हासिल की है। इस जीत से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी हर्ष व्याप्त है यह सीट भाजपा की पक्की सीट मानी जाती थी इस सीट पर कैबिनेट मंत्री रहे गौरीशंकर बिसेन द्वारा एकतरफा जीत दर्ज की जाती थी। सात बार के विधायक रहे गौरीशंकर बिसेन को श्रीमती अनुभा मुंजारे ने इस चुनाव में शिकस्त दी और कांग्रेस का परचम इस सीट पर लहराने में सफलता हासिल की। महाकौशल क्षेत्र के दिग्गज नेता कहे जाने वाले गौरीशंकर बिसेन को चुनावी रण में पटखनी देने में सफलता हासिल करने पर इस सीट की जमकर चर्चा जारी है क्योंकि इस सीट पर बालाघाट जिले ही नहीं आसपास के जिलों एवं राजनीतिक जानकारों की पूरी नजर टिकी थी। चुनावी परिणाम आते ही गौरीशंकर बिसेन के समर्थकों में निराशा देखी गई वहीं कांग्रेस पदाधिकारी कार्यकर्ताओं द्वारा इस जीत का आतिशबाजी कर जमकर जश्न मनाया गया।
कटंगी में भाजपा प्रत्याशी गौरव पारधी जीते
जिले के विधानसभा क्षेत्र कटंगी में भाजपा प्रत्याशी गौरव सिंह पारधी और कांग्रेस प्रत्याशी बोधसिंग भगत के बीच टक्कर रही। इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी गौरव सिंह पारधी ने शुरू से ही बढ़त बनाए रखी जो अंतिम परिणाम तक रही। अंततः उन्होंने इस चुनाव में अच्छे परिणाम से जीत दर्ज की, कार्यकर्ताओं ने जीत का जमकर जश्न मनाया। कार्यकर्ताओ में भारी हर्ष देखा गया। आपको बताये कि इस सीट पर टिकट वितरण को लेकर काफी कशमकश देखी जा रही थी लेकिन बाद में गौरव सिंह पारधी को टिकट दे दी गई और वे भाजपा आलाकमान की उम्मीद पर खड़े उतरे।
मधु भगत ने आयुष मंत्री को दी शिकस्त
इस चुनाव में परसवाड़ा सीट को काफी अहमियत दी जा रही थी क्योंकि इस सीट से मध्यप्रदेश शासन के आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे चुनावी मैदान में थे। इन्हें कांग्रेस प्रत्याशी मधु भगत ने जबरदस्त टक्कर दी और शुरुआत से ही मधु भगत बढ़त बनाये हुये रहे, इनकी बढ़त अंतिम राउंड तक बरकरार रही और अच्छे परिणाम के साथ इन्होंने परसवाड़ा सीट से जीत दर्ज की। परसवाड़ा सीट में 25633 वोटो से भाजपा प्रत्याशी रामकिशोर कावरे हारे, मधु भगत को जीत मिलते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी हर्ष देखा गया सभी कार्यकर्ताओं ने इस जीत का जमकर अभिवादन किया।
राजकुमार कर्राहे ने लहराया जीत का परचम
लांजी विधानसभा सीट में कांग्रेस प्रत्याशी सुश्री हिना कावरे लगातार दो विधानसभा चुनाव जीतते रही है और इस बार लगातार तीसरी बार चुनावी मैदान में उतरी थी, इन्हें भाजपा प्रत्याशी राजकुमार कर्राहे ने चुनावी रण में शिकस्त दी। इस सीट पर शुरुआत से ही जो परिणाम आ रहे थे वह कांग्रेस प्रत्याशी हिना कावरे के पक्ष में आ रहे थे, हिना कावरे शुरुआत से ही बढ़त बनाये रही लेकिन बाद के राउंड में राजकुमार कर्राहे ने बढ़त बनाना शुरू किया और कांग्रेस प्रत्याशी को पराजित कर दिया। आपको बताएं कि श्री कर्राहे को भाजपा द्वारा टिकट दिए जाने के बाद से ही इनका भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ताओं द्वारा ही लांजी क्षेत्र में जमकर विरोध किया जा रहा था, जिससे यह लगने लगा था कि कहीं भाजपा का विरोध ही इन्हें भारी न पड़ जाए। लेकिन जिस प्रकार से राजकुमार कर्राहे की स्वच्छ छवि देखी जा रही थी, उनकी छवि ने इन्हें जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका का रोल अदा किया। बताया जा रहा है कि इनको जीत मिलने में जितनी अहम भूमिका लाडली बहना योजना का था उतना ही इनकी स्वच्छ छवि का भी बताया जा रहा है।
984 वोटो से जीते विक्की पटेल
वारासिवनी सीट शुरू से ही आकर्षण का केंद्र रही है इस सीट पर खनिज निगम अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल भाजपा प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में खड़े थे, वहीं इन्हें कांग्रेस प्रत्याशी विवेक पटेल अच्छी टक्कर दे रहे थे। इन दोनों ही प्रत्याशियों को गुरु और चेले की लड़ाई के रूप में देखा जा रहा था। शुरुआत में यह माना जा रहा था कि भाजपा प्रत्याशी प्रदीप जायसवाल आसानी से चुनाव जीत जाएंगे लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी विक्की पटेल ने खूब मेहनत कर कड़ी टक्कर देने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी। रविवार को हुई मतगणना में शुरुआत से ही भाजपा प्रत्याशी प्रदीप जायसवाल बढ़त बनाए रहे लेकिन 15 वे राउंड से विक्की पटेल ने बढ़त बनाई और इस चुनाव में जीत दर्ज की। वारासिवनी सीट से इस युवा चेहरे को जीत मिलते ही कांग्रेस पदाधिकारी कार्यकर्ताओं में भारी हर्ष व्याप्त हो गया है, इस जीत से कांग्रेसी खेमे में भारी हर्ष देखा जा रहा है।
तीसरी बार विधायक बने संजय सिंह उईके
इस विधानसभा चुनाव में लांजी एवं बैहर सीट को कांग्रेस की मजबूत सीट माना जा रहा था, लेकिन जिस प्रकार से लांजी सीट भाजपा के खाते में गई उसी प्रकार से बैहर सीट भी भाजपा के खाते में जा रही थी। संजय सिंह उईके अपनी सीट को बचा पाने में कामयाब रहे। बैहर सीट से भाजपा प्रत्याशी भगत सिंह नेताम टक्कर देते रहे और यह लगने लगा था कि कहीं यह सीट भाजपा के खाते में न चली जाए, लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी संजय सिंह उईके ने लास्ट के राउंड में अच्छा कवर किया और इस सीट पर जीत दर्ज करते हुए कांग्रेस के खाते में इस सीट को भी डाली।
बैहर क्षेत्र की जनता का अच्छा प्यार मिला - संजय सिंह
चुनाव परिणाम आने के बाद बैहर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी एवं कांग्रेस जिला अध्यक्ष संजय सिंह उईके ने बताया कि उन्हें इस चुनाव में बैहर क्षेत्र की जनता का अच्छा प्यार मिला है। मेरी जीत का अंतर बहुत कम रहा है लेकिन जनता ने उन्हें क्षेत्र का विकास करने के लिए अवसर प्रदान किया है। जिस तरह से परिणाम आने थे वह नहीं आए हैं, उसकी समीक्षा की जाएगी।
पुलिस प्रशासन की रही चाक चौबंद व्यवस्था
मतगणना को लेकर जिला प्रशासन द्वारा चाक चौबंद व्यवस्थाएं की गई थी, शहर के सभी प्रमुख स्थानों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था तैनात किया गया था। चुनावी परिणाम जानने जिले के सभी विधानसभा से समर्थक बड़ी संख्या में पहुंचे थे, मोतीनगर चौक से लेकर अंबेडकर चौक तक जमकर लोगों की मौजूदगी रही। जनता मोतीनगर चौक और अंबेडकर चौक में लगे स्पीकर में चुनावी परिणाम सुनते रहे, चुनावी परिणाम आते ही लोगों में भारी उत्साह देखा गया।
वारासिवनी सीट को लेकर फंसा पेंच
जिले की पांच विधानसभा सीट को लेकर परिणाम रात्रि 8:00 बजे तक तो आ चुके थे लेकिन वारासिवनी सीट में पेंच फंसा रहा, जिसके चलते कांग्रेस एवं भाजपा के प्रत्याशी मतगणना स्थल पर ही डटे रहे। वारासिवनी सीट में किस प्रत्याशी को जीत मिली है इसकी आधिकारिक रूप से पुष्टि समाचार लिखे जाने तक नहीं हो पाई। लेकिन जो जानकारी सामने आ रही है उसके अनुसार कांग्रेस प्रत्याशी विक्की पटेल को ही जीत मिलना बताया जा रहा है।