वारासिवनी। केशव हायर सेकेंण्डरी  इंग्लिश  स्कूल में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन अतिरिक्त जिला सत्र न्यायाधीश मनोज तिवारी की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति से समिति अध्यक्ष अजीत जैन, अधीक्षक जितेन्द्र टेंभरे तथा विद्यालय प्रभारी प्राचार्या सुश्री देवांशी गौतम व सभी शिक्षक शिक्षिकायें उपस्थित रहे।
पुष्प वर्षा कर किया गया अतिथियों का स्वागत
       विद्यालय की परंपरा अनुसार अतिथि श्री तिवारी का स्वागत घोष प्रस्तुति के साथ किया गया। घोष के साथ ही अतिथि को मुख्य द्वार से सभागार तक लाया गया, जहां विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने पुष्प वर्षा कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। तदोपरांत विद्यालय अधीक्षक जितेन्द्र टेंभरे द्वारा अतिथि को तिलक लगाकर कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया।
वाहन चालन के नियम व व्यवस्था की दी जानकारी
       कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला सत्र न्यायाधीश श्री तिवारी ने कक्षा 9 वीं से कक्षा 12 वीं तक के छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए लाइसेंस जारी करने के नियमों, वाहन चालन, यातायात व्यवस्था और नियमों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि छात्र जीवन में ब'चों के साथ-साथ अभिभावकों को भी जागरूक और सतर्क रहने की आवश्यकता है।
असुरक्षा महसूस होने पर बालिकाएॅ व महिलाओं को उठाये जाने वाले कदमों की दी जानकारी
        इसी तारतम्य में उन्होंने बालिकाओं व महिलाओं की सुरक्षा हेतु जानकारी देते हुए बताया कि कहीं भी किसी तरह की असुरक्षा महसूस होने पर बालिकाएं कौन-कौन से कानूनी क़दम उठा सकती हैं और कौन-कौन से कानून हैं, जो उन्हें सुरक्षा प्रदान करते हैं। यह जानकारियां छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिए भी आवश्यक व महत्वपूर्ण हैं। विद्यालय परिवार की ओर से जि़ला सत्र न्यायाधीश मनोज तिवारी जी का विद्यालय प्राचार्य सुश्री देवांशी द्वारा आभार व्यक्त किया गया।