बालाघाट। एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती के अवसर पर प्रदेश भाजपा नेतृत्व के आव्हान पर भोपाल में कार्यकर्ता महाकुंभ का आयोजन 25 सितंबर को होने जा रहा है। जिसमें हिस्सा लेने के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह एवं कई केन्द्रीय मंत्री मौजूद रहेंगे, जहां मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान भी उपस्थित रहेंगे। महाकुंभ को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह देखा जा रहा है। राजधानी भोपाल में लगभग 10 लाख से अधिक कार्यकर्ताओं का हुजूम होगा जिन्हें आगामी विधानसभा चुनाव में विजयश्री का संकल्प दिलाया जायेगा। बालाघाट से भी इसी जज्बे के साथ 24 सितंबर को लगभग 2 हजार से अधिक कार्यकर्ताओं का काफिला भोपाल के लिये रवाना हुआ। विशेष ट्रेन को बालाघाट स्टेशन में केबिनेट मंत्री गौरीशंकर बिसेन, भाजपा ज़िलाध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
भाजपा ने प्रदेश में जन आशीर्वाद यात्रा निकाली है जिसे ऐतिहासिक जनसमर्थन मिला है, बालाघाट में भी इस यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया और विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचकर जनता से जुड़ाव बना है। जन आशिर्वाद यात्रा जन-जन तक पहुंचती रहेगी। इसी बीच 25 सितंबर को एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती के अवसर पर भोपाल में वृहद कार्यकर्ता सम्मेलन के तहत कार्यकर्ता महाकुंभ होने जा रहा है, जिसमें शामिल होने के लिये भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह बना हुआ है। इसी उमंग के साथ बालाघाट से भी 100 से अधिक बसों एवं 300 से अधिक चौपहिया वाहनों के साथ एक स्पेशल ट्रेन के माध्यम से लगभग 6000 हजार से अधिक कार्यकर्ता आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार बनाने विजयश्री का संकल्प लेने के लिये भोपाल रवाना हुए है। बालाघाट स्टेशन में स्पेशल ट्रेन को हरी झण्डी दिखाकर कार्यकर्ता महाकुंभ के लिये रवाना करने केबिनेट मंत्री गौरीशंकर बिसेन यहां पहुंचे। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल,पूर्व विधायक डाँ.योगेन्द्र निर्मल,मौसम हरिनखेड़े,दिलिप चौरसिया,आनन्द कोचर,संजय खण्डेलवाल,संयोग कोचर,सुरजीतसिंह ठाकुर,राजेश गोमासे,कन्हैया चौहान,योगेश लिल्हारे,मनोज हरिनखेरे,गजेन्द्र भारद्वाज,योगेश बिसेन , जैनेन्द्र कटरे, डॉ. अक्षय कटरे सहित हजारों कार्यकर्ताओं के हुजूम के साथ बड़ी सँख्या मे महिला व युवा कार्यकर्ता  इस ट्रेन को भारत माता की जय, अब की बार फिर भाजपा सरकार के नारों के साथ भोपाल के लिये रवाना किया गया। जिसमें कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बनता था।
2 हजार से अधिक कार्यकर्ताओं का काफिला रवाना
इस मौके पर केबिनेट मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने कहा कि प्रदेश में चुनाव का बिगुल बज चुका है, निर्वाचन आयोग द्वारा इसकी घोषणा किये जाने का इंतजार है। भोपाल में 25 सितंबर को पं. दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती पर कार्यकर्ता महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। कार्यकर्ता यहां पहुंचने के लिये उत्साह में है। उन्होंने बताया कि बैहर, लांजी, वारासिवनी, कटंगी, खैरलांजी एवं परसवाड़ा से बसों के माध्यम से भी कार्यकर्ताओं का काफिला भोपाल के लिये रवाना हुआ है। स्पेशल ट्रेन की 24 बोगियां पूरी तरह कार्यकर्ताओं से भरी हुई है। व्यवस्थाओं को लेकर केबिनेट मंत्री श्री बिसेन ने बताया कि भोपाल में कार्यकर्ताओं का जमावड़ा रहेगा उसमें बालाघाट के कार्यकर्ताओं की भी भूमिका महत्वपूर्ण होगी। 25 सितंबर की प्रात: यह स्पेशल ट्रेन रानी कमलापति रेलवे स्टेशन में पहुंचने के उपरांत सभी कार्यकर्ता बसों से भोपाल के जंबूरी मैदान के लिये रवाना होंगे, सभी कार्यकर्ताओं के भोजन का भी व्यापक प्रबंध किया गया है।
पूरा करेंगे पांचवी अबकी बार फिर भाजपा सरकार का संकल्प-गौरीशंकर
केबिनेट मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने कहा कि जो हमारा संकल्प है अबकी बार पांचवी बार फिर भाजपा सरकार इस संकल्प को हम पूरा करेंगे। बालाघाट लोकसभा की सभी 8 सीटों पर हमारी जीत होगी साथ ही शीर्ष नेतृत्व ने जो लक्ष्य निर्धारित किया है कि अबकी बार 150 से अधिक विधायक विजयी हो इसमें कार्यकर्ता अहम भूमिका में रहेंगे। उन्होंने बताया कि भाजपा ने जो विकास का कार्य किया है साथ ही महत्वांकांक्षी योजनाएं है लाड़ली बहना योजना, आवास योजना, मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं से प्रदेश की जनता लाभान्वित हो रही है। हमें विश्वास है कि जनता फिर से भाजपा पर भरोसा जताएंगी और प्रदेश में फिर एक बार भाजपा की सरकार सत्ता में आएंगी। कार्यकर्ताओं का जोश और उत्साह भी इसका प्रमाण है। कार्यकर्ता महाकुंभ में विजयश्री का संकल्प दिलाया जायेगा। हम सौभाग्यशाली है कि महाकुंभ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मार्गदर्शन सभी कार्यकर्ताओं का प्राप्त होगा।