बालाघाट। जिला निर्वाचन अधिकारी के निलंबन की मांग पर अड़े कांग्रेसी
बालाघाट। तहसील कार्यालय में बैलेट पेपर के अस्थायी स्ट्रांग रूम में बैलेट पेपरों से कथित छेड़छाड़ मामले में कांग्रेस आक्रामक बनी हुई है। लगातार चुनाव आयोग और जिला निर्वाचन अधिकारी की भूमिका पर सवाल खड़े कर निर्वाचन अधिकारी के निलंबन की मांग की जा रही है। गुरूवार को कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस ने प्रेसवार्ता कर कलेक्टर के निलंबन की मांग की। वहीं आरोप लगाया कि डाक मतपत्रो के साथ उद्देश्यपूर्ण तरीके से छेड़छाड़ की गई है। वार्ता में कांग्रेस पदाधिकारियों के अलावा सभी छह विधानसभाओं के कांग्रेस प्रत्याशी शामिल थे।
कांग्रेस प्रत्याशियों ने 27 नवंबर को बालाघाट तहसील कार्यालय में पोस्टल बैलेट अस्थायी स्ट्रांग में पोस्टल बैलेट की बंडलिंग के कार्य को अवैधानिक बताया। कहा कि मतगणना से पूर्व डाक मतपत्रों को पेटी से खोलकर उसकी गणना की गई और हमें आशंका है कि भाजपा प्रत्याशी को लाभ पहुंचाने की मंशा से उसमें हेरफेर की गई है। कांग्रेस अध्यक्ष संजय उइके ने कहा कि जिला निर्वाचन अधिकारी के नियंत्रण में यह सब हो रहा था। जिसे मतगणना की निष्पक्षता बनाए रखने के लिए निर्वाचन अधिकारी को हटाया जाना जरूरी है। हमारी भारत निर्वाचन आयोग से मांग है कि जिला निर्वाचन अधिकारी को हटाया जाए और मतगणना को निष्पक्ष रखा जाए। बालाघाट के डाक मत पत्रों के सीरियल नंबर हमें उपलब्ध कराए जाए। जिसके मिलान के बाद ही डाक मतपत्रों की गणना की जाए। उन्होंने कहा कि तीन बजे खुलने वाले स्ट्रांग रूम को किसके निर्देश पर डेढ़ बजे खोला गया और किसके आदेश पर सार्टिंग की जा रही थीए यह भी आयोग स्पष्ट करे। जबकि सार्टिंग सीधे मतगणना केन्द्र में ही होना था। जिससे साफ है कि कहीं ना कहीं जिला निर्वाचन अधिकारी सत्ता पक्ष के दबाव में काम कर रहे हैं और हमारा सीधा आरोप है कि डाक मतपत्रों के साथ छेड़छाड़ की गई है।
मतगणना को प्रभावित करने भाजपा अपना रही ऐसे हथकंडे - अनुभा
बालाघाट विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी अनुभा मुंजारे ने कहा कि पूरे प्रदेश में परिवर्तन की लहर है और जिस तरह से भाजपा प्रत्याशी के दबाव में जिला निर्वाचन अधिकारी काम कर रहे है उससे साफ है कि भाजपा और उनके प्रत्याशी में चुनाव की घबराहट है और वह चुनाव की मतगणना को प्रभावित करने के लिए ऐसे हथकंडे अपना रहे है। जिसका कांग्रेस हर स्तर पर अपना विरोध करेगी। कांग्रेस मांग करती है कि आरओ और एआरओ की तरह ही जिला निर्वाचन अधिकारी भी हटाया जाए।
नोडल अधिकारी शरद बिसेन को अभयदान क्यों दिया जा रहा - हिना कावरे
लांजी विधानसभा प्रत्याशी सुश्री हीना कांवरे ने बताया कि केन्द्रीय और प्रदेश संगठन के निर्देश पर इस पूरे मामले को जिले में कांग्रेस का हर एक नेता और पदाधिकारी उठा रहा है। आज फिर हम जिला निर्वाचन अधिकारी को मतगणना की शुद्धता बनी रहे, इसके लिए हटाए जाने की मांग कर रहे है। कांग्रेस ने कथित तौर से भाजपा प्रत्याशी के भतीजे शरद बिसेन को डाक मतपत्र स्ट्रांग रूम का नोडल अधिकारी बनाने और उनके निर्देश पर समय से पूर्व स्ट्रांग रूम खोले जाने पर भी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
कांग्रेस ने सवाल पूछा है कि जब आरओ और एआरओ को गड़बड़ी मानते हुए हटाया गया है तो नोडल अधिकारी प्रो शरद बिसेन को अभयदान क्यों दिया जा रहा है। इस दौरान कटंगी प्रत्याशी बोधसिंह भगत, वारासिवनी प्रत्याशी विवेक विक्की पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष सम्राट सरसवार, कार्यकारी जिलाध्यक्ष राजा सोनी, संगठन महामंत्री शफकत खान और शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्याम पंजवानी उपस्थित थे।