लांजी से लगे राज्यों से सप्लाई हो रही है कीटनाशक दवाएं

बालाघाट। क्षेत्र में विगत कुछ वर्षों से नकली खाद बीज का व्यवसाय धल्लड़े से जारी है जिसकी रोकथाम के लिए किसी प्रकार का कानूनी दबाव नहीं बनाया जा रहा है जिसके चलते इस अवैध व्यवसाय में लिप्ट लोगों का दिनों दिन साहस बढ़ते जा रहा है जो बेखौफ होकर क्षेत्र में इस अवैध कृत्य को अंजाम देते चले आ रहे हैं जिसका परिणाम यह है कि लांजी क्षेत्र में अनेकों बार ऐसी कीटनाशक दावाओं से कई लोग काल के मुंह में समा गए हैं जनचर्चा यह भी है कि इन नकली दवा के व्यवसाय से कुछ लोग फल फूल रहे हैं आज स्थिति यह है कि कुछ लोगों के पास संबंधित व्यवसाय का अनुज्ञा पत्र भी नहीं है इसके बावजूद भी इस अवैध कार्य को निश्कोच एवं बिना डर के अंजाम देते आ रहे हैं वहीं दूसरी ओर नगर के ग्रामीण क्षेत्रों में भी चोरी छिपे इस व्यवसाय को संचारित किया जा रहा है जिनकी घर पकड़ ना होने से गांवों में भी अपने पाव पसार रहे हैं जिसके चलते समूचे लांजी क्षेत्र में इस अवैध व्यवसाय के संचालन होने की भारी जनचर्चा व्याप्त है बताया जा रहा है कि लांजी क्षेत्र में उक्त व्यवसाय का फलना फूलना के विषय में महत्वपूर्ण कारण यह है कि लांजी से दो राज्यों की सीमा लगी हुई है जहां से इस गोरख धंधे को पनाह मिलने में सरलता जाती है जिसके कारण कुछ दलाल वर्ग इस कार्य को लांजी क्षेत्र में धड़ल्ले से संचालित कर रहे हैं एवं रातों-रात मालामाल हो रहे हैं जनचर्चा यह भी है कि लांजी क्षेत्र के भोले भाले किसानों को नकली बीज खाद थमा कर मोटी रकम की उगाई की जा रही है क्षेत्र के सीधे एवं सरल किसान इनकी बातों में आकर इनके चक्कर में तथा मीठी-मीठी बातों में फंस जाते हैं और नकली खाद उठाकर ले जाते हैं जिसका परिणाम यह होता है कि थोड़ी सी असावधानी होने पर कुछ इस नकली दवा के शिकार हो जाते हैं कानूनी शिकंजा ना कसने के कारण दिनों दिन इस व्यवसाय में विस्तार की स्थिति बढ़ते जा रही है तथा अधिकांश लोग इस अवैध प्रत्यय में लिप्त होते जा रहे हैं साथ ही साथ किसानों की जीवो में डाका डालने का कार्य धल्लड़े से किया जा रहा है ग्रामीण इलाकों में बिना परमिशन के अधिकांश दुकानें संचालित हो रही है जिन्हें कानून का कोई डर नहीं है जिसके कारण लोगों को लूटने का कार्य तीव्र गति से चल रहा है जनचर्चा यह भी है कि कुछ लोगों का इस अवैध काम में अप्रत्यक्ष एवं प्रत्यक्ष रूप से सहयोग होने की आशंका व्यक्त की जा रही है ग्रामीण अंचलों में जहां पर प्रशासन का हमला पहुंच नहीं पता वहां ऐसे व्यवसाय में खुलेआम अंजाम दिया जा रहा है साथ ही साथ लांजी क्षेत्र के वन ग्रामों में कुछ इसी तरह का काम होने के समाचार प्राप्त हो रहे हैं मांग की जा रही है कि ऐसे अवैध काम को रोकने हेतु कानूनी शिकंजा कसने की जरूरत महसूस की जा रही है ताकि उक्त अवैध व्यवसाय को रोका जा सके कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि इस अवैध कृत्य को करने वालों पर कोई ना कोई आकाओं का संरक्षण प्राप्त है जो बेखौफ होकर जगह-जगह पर दुकान खोलकर नकली किट नाशक दावाओं की बिक्री कर रहे हैं लोगों का मानना है कि इस अवैध कार्य की तत्काल जांच कर दोषी लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाए।