कटंगी। भाजपा विधायक गौरव पारधी ने निकाला विजय जुलूस
कटंगी। कटंगी-खैरलांजी विधानसभा में जनमत पाकर ऐतिहासिक जीत हासिल करने वाले भाजपा विधायक गौरव पारधी ने सोमवार की शाम कटंगी शहर में विजयी जुलूस निकाला। इससे पहले उन्होंने जराहमोहगाव स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर में पूजा की और जनता जनार्दन, कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि मेरी जीत की नींव एक साल पहले ही रखी जा चुकी थी। जब मुझे राधा कृष्ण मंदिर मेला समिति का अध्यक्ष बनाया गया था। भगवान कृष्ण के आशीर्वाद से ही मेरी जीत हुई है। विधायक ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान जो वादे जनता से किए गए है। उन्हें पूरा किया जाएगा और जराहमोहगाव की धरती पर 2027 से पहले विष्णु यज्ञ फिर एक बार किया जाएगा। गौरव पारधी की जीत के बाद सोमवार की सुबह से ही उनके पैतृक गांव अंसेरा में उनके समर्थकों, भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों का आना-जाना और बधाई देने का सिलसिला शुरू हो चुका था जो दोपहर तक लगातार जारी रहा।
अपनी ऐतिहासिक जीत के बाद सोमवार को कटंगी में नवनिर्वाचित भाजपा विधायक गौरव पारधी ने कटंगी शहर में विजयी जुलूस निकाला लेकिन इससे पहले वह सीधे छतेरा रोड़ स्थित राजीव सागर बांध जल संसाधन विभाग के दफ्तर पहुंचे। जहां उन्होंने अधिकारियों से दो राज्यों की संयुक्त परियोजना राजीव सागर बांध का पानी नहलेसरा जलाशय की माइनर तक कैसा पहुंचाया जा सकता है इस पर चर्चा की। दरअसल, गौरव पारधी ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान क्षेत्र के किसानों को भरोसा दिया था कि चुनाव जीतने के बाद सबसे पहले किसानों की समस्या का निराकरण करवाएंगें। राजीव सागर बांध का पानी नहलेसरा जलाशय की माइनर तक पहुंचाया जाएगा ताकी किसानों को खेतों की सिंचाई के लिए पानी मिल सकें। विधायक ने अधिकारियों से कहा कि वह मौके पर जाए और सर्वे करें देखें कि कैसे पानी आ सकता है। उन्होंने कहा कि बजट की चिंता नहीं करना बजट लाने की जिम्मेदारी उनकी रहेगी। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से कहा कि नहरों की वास्तविकता से अवगत करवाएं। नहरों में किसी भी प्रकार की कोई कमियां नहीं होनी चाहिए।
भाजपा प्रत्याशी गौरव पारधी ने कांग्रेस उम्मीदवार बोधसिंह भगत को करारी शिकस्त दी है। 21931 मतों से ऐतिहासिक जीत हासिल करने के बाद गौरव पारधी ने सोमवार को विजय जुलूस निकाला। नगर के प्रशांति वाटिका लॉन से जुलूस निकाला जिसने पूरे नगर का भ्रमण किया। इस दौरान विधायक ने जनता से मिले आशीर्वाद पर आभार व्यक्त किया। विजयी जुलूस शहर में विभिन्न सड़क मार्गों से होते हुए नगर परिषद कटंगी कार्यालय पहुंचा जहां मिठाई से उन्हें तौला गया। विजयी जुलूस में कटंगी क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी साथ में युवा उपस्थित रहे। जिन्होंने जगह-जगह आतिशबाजी कर जीत का जश्न मनाया और डीजे की धुन पर जमकर डांस किया। जुलूस में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस बल तैनात रहा।