बालाघाट। मौसम को बालाघाट और प्रदीप जायसवाल को वारासिवनी से मिली टिकट
आतिशबाजी कर जताई खुशी
बालाघाट। कांग्रेस पार्टी द्वारा जिले की सभी सीटों के लिए प्रत्याशी घोषित कर दिया गया, वहीं भारतीय जनता पार्टी द्वारा दो सीटों पर प्रत्याशी घोषित नहीं किया गया था जिसका क्षेत्रवासी जनता और पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं द्वारा बेसब्री से प्रत्याशी घोषित होने का इंतजार किया जा रहा था। सभी का इंतजार शनिवार को खत्म हो गया भारतीय जनता पार्टी द्वारा बालाघाट और वारासिवनी विधानसभा के लिए प्रत्याशी घोषित कर दिया गया है। बालाघाट सीट से मौसम बिसेन और वारासिवनी सीट से प्रदीप जायसवाल को उम्मीदवार बनाया गया है। भारतीय जनता पार्टी द्वारा बालाघाट सीट के लिए प्रत्याशी घोषित किए जाते ही पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं और सभी समर्थकों में भारी हर्ष व्याप्त हो गया है। टिकट की घोषणा होते ही भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ताओं और उनके समर्थकों में भारी हर्ष व्याप्त हो गया, सभी ने जिला भाजपा कार्यालय पहुंचकर आतिशबाजी कर इसकी खुशी जाहिर की। जिला भाजपा कार्यालय में कैबिनेट मंत्री गौरीशंकर बिसेन और प्रत्याशी मौसम बिसेन के पहुंचने पर उन्हें कार्यकर्ताओं और समर्थकों द्वारा प्रत्याशी बनाए जाने की बधाई दी। कार्यकर्ताओं द्वारा बैंड बजा बजाकर पार्टी के इस निर्णय का स्वागत किया गया।
बेटी और पिता का ही चल रहा था नाम
आपको बताये कि बालाघाट विधानसभा सीट में पिछले कई वर्षों से कैबिनेट मंत्री गौरीशंकर बिसेन लगातार चुनाव जीतते आए हैं और उनका बालाघाट विधानसभा पर एकछत्र राज रहा है विपक्षी राजनीतिक पार्टियों द्वारा पिछले विधानसभा चुनाव में चुनाव जीतने के लिए जमकर जोर आजमाइश किया गया लेकिन किसी के भी द्वारा उन्हें परास्त नहीं किया गया। इस विधानसभा चुनाव में चुनाव नहीं लड़ने का कैबिनेट मंत्री गौरीशंकर बिसेन द्वारा पहले से ही ऐलान कर दिया गया था और वह इस सीट पर अपनी बेटी मौसम बिसेन को चुनाव लड़वाना चाह रहे थे। बालाघाट विधानसभा से सिर्फ दो ही नाम चल रहे थे सभी को यह मालूम था इस विधानसभा में गौरीशंकर बिसेन या फिर मौसम बिसेन को ही टिकट मिलेगी। शुक्रवार से ही लोग पार्टी की घोषणा किए जाने का इंतजार कर रहे थे, शनिवार को लोगों की नजरे सुबह से ही टिकी रही और अंततः बालाघाट और वारासिवनी विधानसभा के लिए पार्टी की टिकट घोषित होते ही समर्थकों में हर्ष और जो अन्य दावेदार थे उनमें निराश होने की बात कहीं जा रही है।
अनुभा मुंजारे से होगा मौसम बिसेन का मुकाबला
बालाघाट विधानसभा में वैसे तो और भी कई उम्मीदवारों द्वारा नामांकन फार्म दाखिल किए जाएंगे लेकिन इस विधानसभा में सबसे मजबूत पार्टी के रूप में भाजपा को ही देखा जाता है। ऐसी स्थिति में भाजपा प्रत्याशी मौसम बिसेन का सीधा-सीधा मुकाबला कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार अनुभा मुंजारे से होगा। अनुभा मुंजारे द्वारा कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण किए जाने के बाद बालाघाट विधानसभा सीट कांग्रेस के लिए बहुत मजबूत सीट हो गई है ऐसे में इस सीट पर चुनावी मुकाबला काफी टक्कर वाला रहेगा। जनता के बीच इसी बात की चर्चा जारी है कि आखिर इस सीट पर कौन जीत का परचम लहराएगा।
मेरा प्रयास रहेगा सभी की आकांक्षाओ पर खरा उतरु - मौसम बिसेन
बालाघाट विधानसभा सीट से प्रत्याशी घोषित होते ही मौसम बिसेन ने कहा कि मैं पार्टी नेतृत्व और संगठन का बहुत आभार व्यक्त करती हूं। मुझ पर विश्वास जताकर मुझे भाजपा ने एक कार्यकर्ता के रूप में स्वीकार किया और बालाघाट विधानसभा से प्रत्याशी बनाया है। हमारा पूर्व से एक ही मुद्दा रहा है विकास और जनकल्याण, उसी को आधार मानते हुए और अच्छा बालाघाट के लिए करना चाहेंगे। मेरे पिता ने वर्षों से इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया है लेकिन अभी भी जो कुछ कसर रह गई है उसको पूरा करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। जनता का विश्वास जीतना उनकी आकांक्षाओं पर खरा उतरना ही मेरी पहली प्राथमिकता है, मेरे ऊपर छत्रछाया के रूप में मेरे पिता है मेरी मां है भारतीय जनता पार्टी का पूरा परिवार है जिसे मैं बड़ी पूंजी मानती हूं इसलिए चुनौतियां भी ज्यादा है। ऐसा माहौल रहता है तो जनता की उम्मीदें भी बढ़ जाती है मेरा प्रयास रहेगा सभी की आकांक्षाओं पर खरा उतरु।