बालाघाट। यात्री बस पलटी, एक दर्जन से अधिक लोग घायल
बालाघाट। बालाघाट से वारासिवनी मार्ग पर कायदी वैष्णोदेवी मंदिर के समीप यात्रियों से भरी नवाब बस अनियंत्रित होकर पलटने से उसमें सवार करीब एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गये। सभी घायलों को कांच तोड़कर बस से बाहर निकाला गया और सभी को शीघ्र उपचार के लिए जिला अस्पताल व वारासिवनी सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। जिसमें कंडेक्टर की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज रिफर किया गया। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह करीब साढ़े 11 बजे बालाघाट से यात्री बस तिरोड़ी जा रही थी जिसमें करीब 35 से 40 यात्री सवार थे। तभी वैष्णोदेवी मंदिर के समीप सामने से आ रहे साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना की जानकारी मिलते ही वारासिवनी एसडीओपी व वारासिवनी थाना पुलिस ने मौके पर व अस्पताल पहुंच आवश्यक कार्यवाही की। बस पूरी तरह पलट गई है जिससे यात्री बस के अंदर फंस गये थे जिन्हें स्थानीयजनों ने बस के कांच तोड़कर बाहर निकाला।
अस्पताल पुलिस चौकी से मिली जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल लाये गये घायलों में हिमानी पिता दिनेश दशहरे 22 वर्ष निवासी भेण्डारा डोंगरमाली, सीमा पिता जयसिंह चिखलौंडे 32 वर्ष, जयसिंह पिता महादेव चिखलौंडे 69 वर्ष निवासी गर्रा, आरती पिता ताराचंद खांडवाये 19 वर्ष निवासी खमरिया लालबर्रा, कन्हैया पिता रमेश राऊत 40 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 11 भटेरा चौकी, भूमेश्वरी पिता महेश मंडलवार 30 वर्ष निवासी कासपुर, कलीम पिता रशीद खान 40 वर्ष, निवासी बालाघाट, पूरनलाल पिता चन्दन ठकरेले 50 वर्ष निवासी नैतरा, नवीन पिता धीरज उइके 38 वर्ष निवासी मानेगांव, पवन पिता कृष्णा कुर्वे 45 वर्ष निवासी खण्डवा वारासिवनी, राजिक खान पिता पीर मोहम्मद 30 वर्ष वार्ड नंबर 10 रजा नगर बालाघाट, अरूण पिता बुद्धदास 56 वर्ष वार्ड नंबर 3 वारासिवनी व चैनलाल पिता भूरिया भोयर 60 वर्ष निवासी मेंढकी शामिल है। जिनमें कलीम खान को गंभीर चोट होने पर उसे प्राथमिक उपचार के बाद रिफर कर दिया गया है।
घायलों का उपचार जारी है - एसडीओपी श्रीवास्तव
घटना की जानकारी लगते ही तत्काल जिला अस्पताल में मरीजों की उपचार व्यवस्था को देखने पहुंचे वारासिवनी एसडीओपी अरविंद श्रीवास्तव ने बताया कि गाड़ी की स्टेयरिंग और ब्रेक मारने के कारण बस पलटी है। इस घटना से काफी लोग घायल हुए जिन्हें वारासिवनी अस्पताल और जिला अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया है। जो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं उन्हें मेडिकल कॉलेज रिफर किया जा रहा है इस मामले में आवश्यक कार्यवाही जारी जारी है। यह यात्री बस बालाघाट से वारासिवनी की ओर जा रही थी उसी दौरान यह घटना हुई, जिन लोगों को मामूली चोट आई है उनका प्राथमिक उपचार कराकर उनके लिए वाहन की व्यवस्था कर भिजवाया जा रहा है।