बालाघाट। 14 लाख की ईनामी हार्डकोर महिला नक्सली गिरफ्तार
जिला बालाघाट के थाना बैहर के कान्हा नेशनल पार्क क्षेत्रांन्तर्गत परसाटोला चिचरंगपुर के जंगल क्षेत्र मे ं पुलिस-नक्सल मुठभेड़ मे ं हॉक फार्से द्वारा 14 लाख की ईनामी हार्डकोर महिला नक्सली को गिरफ्तार किया गया थाना बैहर क्षेत्रान्तर्गत परसाटोला चिचरंगपुर जंगल क्षेत्र में केबी डिवीजन के नक्सलियों के एक समूह की उपस्थिति की विशेष आसूचना के आधार पर हॉक फोर्स स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप द्वारा 05.09.2024 को इस क्षेत्र में सर्च आपरेशन चलाया जा रहा था। सर्चिंग के दौरान पुलिस पार्टी को दो संदिग्ध दिखे जिसमें से केबी डिवीजन की एक हार्डकोर महिला माओवादी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली तथा एक अन्य सदस्य मौके से भागने में सफल हो गया। उक्त महिला माओवादी से एक पिस्टल मय मैंगजीन, एक कुल्हाडी व अन्य सामान भी बरामद की गई है। सर्चिंग के दौरान जब पुलिस पार्टी उक्त महिला माओवादी को लेकर वापस आ रही थी।
इस दौरान इस क्षेत्र में केबी डिविजन के अन्य माओवादी सदस्यों द्वारा पुलिस पार्टी पर अपने साथी सदस्य को छुड़ाने के उद्देश्य से लगभग 30-40 फायर किये गयें जिसके जबाव में पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ 10-15 फायर किये गये। पुलिस द्वारा की गई जबावी कार्यवाही से अन्य माओवादी अधेरे का फायदा उठाकर घने जंगल की तरफ भाग गये।
गिरफ्तार की गयी महिला माओवादी की पहचान कान्हा-भोरमदेव डिवीजन के खटिया मोचा एरिया कमेटी सदस्य साजंती पति गणेश उम्र लगभग 32 वर्ष निवासी गा्रम नैनगुडा, चौकी कासनसुर थाना कोटमी तह0 एटापल्ली जिला गढ़चिरौली महाराष्ट्र के रूप में हुई है। उक्त महिला नक्सली वर्ष 2011 में नक्सल संगठन में भर्ती हुई थी तथा वर्ष 2016 से एमएमसी जोन में केबी डिवीजन अंतर्गत खटिया मोचा दलम की सक्रिय सदस्य के रूप में कार्य कर रही थी। उपरोक्त घटना पर थाना बैहर मे सुसंगत धाराओ मे अपराध कायम कर विवचे ना मंे लिया गया है। भागे हुए नक्सलियों की धरपकड़ हेतु सीआरपीएफ कोबरा और हॉक फोर्स की टीमों के द्वारा इस क्षेत्र में बड़ े स्तर पर सघन सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है।