बालाघाट। व्यापारियों की हड़ताल को कांग्रेसियों ने दिया समर्थन
बालाघाट। पिछले लगभग 11 दिनों से अपने मांगों को लेकर लालबर्रा के व्यापारियों के द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा किसी भी प्रकार का उचित निराकरण नहीं करने के चलते व्यापारियों के द्वारा अपने परिवार के साथ में अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है जिस के समर्थन में बुधवार को कांग्रेसियों के द्वारा उनके अनिश्चितकालीन हड़ताल को समर्थन दिया गया है। जिसमें लांजी किरनापुर विधायक सुश्री हिना कावरे, जिला पंचायत अध्यक्ष सम्राट सिंह सरसवार सहित दर्जनों कांग्रेसियों के द्वारा लालबर्रा पहुंचकर व्यापारियों की हड़ताल को समर्थन दिया है।
इस दौरान पहुंची विधायक सुश्री हिना कावरे ने कहा कि व्यापारियों के द्वारा जो क्षेत्रीय विधायक गौरीशंकर बिसेन पर भरोसा किया था वह उस भरोसे को नहीं पूरा कर पाए उन्होंने व्यापारियों के भरोसे को तोड़ा है, वही आश्वस्त करते हुए कहा है कि मामले को लेकर वह प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा करेंगे और जल्द से जल्द उनकी हड़ताल समाप्त कर उनकी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।
समर्थन में पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष सम्राट सिंह सरसवार के द्वारा कहा गया कि लालबर्रा में जो व्यापारियों की दुकान तोड़ी गई वह गैरकानूनी ढंग से तोड़ी गई है अपना डर एवं दबाव बनाने के लिए व्यापारियों की दुकान पर कार्यवाही की गई है व्यापारियों की दुकान पर की गई कार्यवाही से दर्जनों व्यापारी सड़क पर आ गए हैं इसके साथ ही अब उनके पास में किसी प्रकार का कोई रोजगार नहीं होने के चलते हैं वह परिवार के साथ में हड़ताल कर रहे हैं जिसके चलते उनके परिवार की आर्थिक स्थिति एवं मानसिक प्रताडऩा का दंश झेलने को मजबूर है, वही आगे कहा गया है कि इस मामले को लेकर जल्द से जल्द प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा कर मांगों का निराकरण किया जाएगा।