लांजी। विगत दिवस लांजी के सुभाष चौक में कांग्रेस की जन आक्रोश रैली निकाली गई, लेकिन रैली के दौरान जन चर्चा भी क्षेत्र में गर्म रही। लोगों द्वारा मौखिक रूप से हिना कावरे के 10 वर्ष के कार्यकाल को आपस में साझा किया जा रहा था, कुछ कड़वे अनुभव कुछ मीठे अनुभव की रूपरेखा रख रहे थे। कुछ इस रैली को विधानसभा चुनाव का आगाज बता रहे थे तो वही कुछ लोग इस रैली को हिना द्वारा अपना सिक्का स्थापित करने की बात की जा रही थी। कहने का आशय यह है कि लोगों का रुझान रैली के तरफ कम दिखाई दिया ना ही आम जनता का इस रैली से सरोकार समझ में आया। लोगों ने जन चर्चा के माध्यम से यह भी कहा की गाड़ियों की ज्यादा भीड़ दिखाई दी कार्यकर्ता कम नजर आए, इससे साफ प्रतीत होता है कि क्षेत्र में कहीं ना कहीं कांग्रेस का जनाधार तो कम नहीं हो रहा है कांग्रेस से जनता का मोह भंग तो नहीं हो रहा है, कयास कई प्रकार के लगाए जा रहे हैं। क्षेत्र में रैलियो का दौर प्रारंभ हो गया है लेकिन क्षेत्र की जनता का मन अभी पढ़ा नहीं जा सकता, क्योंकि क्षेत्र की जनता ने अभी अपने पत्ते खोले नहीं है। कांग्रेस की स्थिति चुनाव के दौरान कैसी होगी क्षेत्र का मतदाता ही तय करेगा। वर्तमान में लांजी क्षेत्र डबल मनी की मार से उबर नहीं पा रहा है चुनाव के प्रति जनमानस का ज्यादा झुकाव नहीं देखा जा रहा है कारण की डबल मनी के मामले में पदस्थ प्रतिनिधियों के तरफ से कोई सहानुभूति विचार नहीं आने से क्षेत्र का जनमानस उखड़ा उखड़ा महसूस कर रहा है, कहीं ना कहीं से आमजन जनप्रतिनिधियों से असंतुष्ट है। चर्चा यह भी चल रही है की डबल मनी का मामला शीघ्र नहीं सुलझाया जाता है तो जनता चुनाव बहिष्कार करने का भी मन बना सकती है
जन आक्रोश रैली में रही कम भीड़
जन आक्रोश रैली में जिस तरह से जनमानस की भीड़ कम दिखाई दी उससे अंदाजा लगाया जा सकता है अभी जनता में आक्रोश है। कांग्रेस द्वारा रैली के दौरान भीड़ जुटा नहीं पाना भी चर्चा का विषय बना हुआ है इस 10 साल के कार्यकाल में किरनापुर लांजी में आशा के अनुरूप विकास का नहीं होना कांग्रेस के लिए प्रश्न चिन्ह बन गया है। क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी के ऊपर काले बादल मंडराने की आशंका व्यक्त की जा रही है जिस तरह बरसात आते ही मेंढक की आवाज आने लगती है ठीक उसी प्रकार चुनाव आते ही नेताओं के आवागमन का दौर प्रारंभ हो जाता है। इस रैली ने कोई अपनी हटकर दमदारी दिखाई नहीं, जिससे अंदाजा लगाया जा सके कि क्षेत्र में कांग्रेस कितनी दमदार है फिलहाल कांग्रेस की जन आक्रोश रैली संपन्न तो हो गई है लेकिन मतदाता का कितने प्रतिशत दिल जीतने में कामयाब हुई है यह तो आने वाला समय ही बताएगा। रैली के दौरान विधायक हिना कावरे, अनुभा मुंजारे, अजय अवसरे जनपद उपाध्यक्ष, मोनू पसीने, प्रमोद अग्रवाल सहित अन्य कांग्रेस के लोग उपस्थित रहे।