बालाघाट। जनता की मर्जी से लड़ेगी अनुभा चुनाव
बालाघाट।
बालाघाट विधानसभा में 2023 विधानसभा चुनाव को लेकर मुंजारे दम्पति का कांग्रेस में जाने की अटकले धीरे-धीरे साफ होते जा रहीं है.. जहां एक ओर पूर्व सांसद कंकर मुंजारे की माने तो कांग्रेस के पास हम नहीं कांग्रेस हमारे पाये आये, दूसरी ओर उनकी पत्नी पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अनुभा मुंजारे की माने तो जनता की मर्जी है तो इस बार सोच समझ कर चुनाव लड़ा जायेगा.. जिसको लेकर पूर्व में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाखात भी जो चुकी है, जिससे साफ होता है कि बालाघाट विधानसभा सीट से कांग्रेस का चहेरा श्रीमती अनुभा मुंजारे हो सकती है.. यहीं नहीं श्रीमती अनुभा मुंजारे ने भी कहा है कि जैसे जनता की मर्जी होंगी वैसे चुनाव में खड़ा होना पड़ेगा।
लोधी समाज के द्वारा आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अनुभा मुंजारे ने कहा की जैसे जनता की मर्जी होंगी वैसा पार्टी का दामन थाना जायेगा, उन्होने कहा कि 19 दिसम्बर 2022 को प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से मेरी व्यक्तिगत व पुत्र सातानु की भोपाल में भेंट हो चुंकी है, जहां कमलनाथ जी ने खुद इच्छा जाहिर की और अपना आर्शिवाद प्रदान किया और खुद इच्छा जाहिर की कि जनता की आवाज और मैने जो सर्वे कराया है उसमें आप टाप पर हो, तो तुम कांग्रेस से चुनाव क्यों नहीं लडती बालाघाट विधानसभा चुनाव से, तो मैंने कहा आदनीय आपका और जनता का आर्शिवाद मिलेगा तो इस पर सोचुंगी।
इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि मुंजारे दम्पति में एक कांग्रेस तो दूसरे क्रांतीदल से चुनाव लड़ सकते है, वहीं ग्रामीणों के बिच में कुछ दिनों से चर्चा तेज हो रहीं है कि बालाघाट विधानसभा से कांग्रेस का चेहरा मुंजारे दम्पति होंगी जिसको लेकर आज कुछ हद तक साफ नजर भी आया है, लोधी समाज के द्वारा भी कहा जा रहा है कि इस बार समाज का नेतृत्व एक कांग्रेस पार्टी से करेगें।