बालाघाट। बजरंग दल के विरुद्ध थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे कांग्रेसी
बालाघाट। कांग्रेस के विरुद्ध विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के द्वारा किए गए प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यालय के अंदर घुसने के प्रयास करने का मामला तुल पकड़ रहा है। प्रदर्शन के कुछ समय के बाद ही कांग्रेसियों ने कोतवाली थाना पहुंचकर बजरंग दल के कुछ नामजद लोगों के साथ ही अन्य लोगों के विरुद्ध कांग्रेस कार्यालय का दरवाजा तोडऩे का प्रयास करने के मामले में शिकायत दर्ज कराई है। वहीं पुलिस ने भी शिकायत को लेकर मामले की विवेचना में शुरु कर दी है।
कांग्रेसियों ने देखा किन-किन किया प्रयास
शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्याम पंजवानी के नेतृत्व में पुलिस से की गई लिखित शिकायत में बताया गया है कि वे दोपहर करीब सवा दो बजे अपनी साथी कांग्रेसी कार्यकर्ता जुगल शर्मा व भीम फुलसूंघे के साथ इतवारी बाजार स्थति कांग्रेस कार्यालय के सामने खड़े थे। इसी दौरान बजरंग दल संगठन द्वारा कांग्रेस मुर्दाबाद, बजरंग दल जिंदाबाद के नारे लगाकर धरना प्रदर्शन कर रहे थे। इसी दौरान कांग्रेस कार्यालय के सामने आकर सुशील ठाकुर, शैंकी जायसवाल, मयंक ठाकुर, बाबी मिश्रा, पिंटू डोहरे, निशु कौशल,छोटू उर्फ शुभम श्रीवास, विवेक गिरी समेत अन्य लोग ने कांग्रेस कार्यालय के दरवाजे को लात मारकर तोडऩे का प्रयास किया। जिससे दरवाजा टूट गया है।
एफआईआर दर्ज कर की जाए कार्रवाई
कांग्रेसियों के द्वारा की गई लिखित शिकायत में उन्होंने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते सभी लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग की है। साथ ही त्वरित कार्रवाई नहीं किए जाने पर उन्होंने आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है। यह शिकायत करने के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष संजय उइके, पूर्व विधायक मधु भगत, तबरेज खान, शाहबाज अहमद, महिला कांग्रेसी रचना लिल्हारे समेत अन्य कांग्रेस के पदाधिकारी मौजूद रहे।
इनका कहना है
विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल द्वारा प्रदर्शन करने के दौरान कांग्रेस कार्यालय में घुसने का प्रयास करने जिससे दरवाजा टूटने की शिकायत कांग्रेस के पदाधिकारियों द्वारा की गई है। इस मामले में नामजद लोगों पर शिकायत करने के लिए शिकायत की गई है। मामले जो भी वैधानिक स्थिति होगी उसके आधार पर कार्रवाई की जा रही है।
केएस गेहलोत, कोतवाली निरीक्षक