बालाघाट। 4 सैकड़ा समर्थकों के साथ बोधसिंग भाऊ आज लेंगे कांग्रेस की सदस्यता
बालाघाट। पूर्व सांसद बोधसिंग भगत कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करेंगे या फिर भाजपा में यथावत रहेंगे इसकी पिछले कुछ माह से लगातार चर्चा जारी थी, वे किस पार्टी में रहेंगे यह 20 सितंबर को स्पष्ट हो जाएगा। अभी तक की जानकारी के अनुसार पूर्व सांसद बोधसिंग भगत कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ले रहे हैं, जानकारी के अनुसार वे अकेले ही सदस्यता नहीं ले रहे हैं बल्कि उनके साथ उनके चार सैकड़ा समर्थक भी कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। यह सदस्यता लेने का कार्यक्रम भोपाल में 20 सितंबर की सुबह 11:00 बजे आयोजित किया गया है जिन्हें पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ सदस्यता दिलाएंगे, इस कार्यक्रम की भव्य तैयारी की गई है। पूर्व सांसद बॉधसिंग भगत के द्वारा 20 सितंबर को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता लिए जाने की जानकारी सामने आते ही दोनों ही प्रमुख राजनीतिक दलों में चर्चाये तेज हो गई है इसके साथ ही जिले की राजनीति भी गर्म हो गई है। लोगों की नजरे इसी बात पर टिकी है कि क्या वाकई में वे कांग्रेस की सदस्यता लेंगे। पूर्व सांसद बोधसिंग भगत द्वारा दो दिन पूर्व दिए गए बयान के अनुसार यह साफ हो गया है कि उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता लेने का मन बना लिया है और वे अपने समर्थकों के साथ सदस्यता लेंगे, लेकिन राजनीति में कभी भी कुछ भी हो जाता है जिसकी उम्मीद ना करो वह हो जाता है अंतिम क्षणों में भी बाजी इधर के उधर होते हुए देखी गई है। जब तक सदस्यता नहीं ली जाती तब तक इसे संभावित ही कहा जाएगा।
सैकड़ों समर्थक पहुंचेंगे भोपाल
जो जानकारी सामने आ रही है उसके अनुसार बोधसिंग भगत सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस की सदस्यता लेंगे, करीब चार सैकड़ा समर्थक उनके साथ भोपाल पहुंचने की बात कही जा रही है। यह भी जानकारी सामने आई है कि कटंगी खैरलांजी क्षेत्र के 25 से 30 सरपंच, करीब एक दर्जन जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य एवं जल उपभोक्ता संथा के अध्यक्ष भी बोधसिंग भाऊ के साथ कांग्रेस की सदस्यता लेने वाले है।
सदस्यता लेने के साथ ही गरमायेगी राजनीति
यह कहने में कोई हर्ज नहीं की पूर्व सांसद बोधसिंग भगत द्वारा कांग्रेस की सदस्यता लिए जाने से सिर्फ बालाघाट की राजनीति ही प्रभावित नहीं होगी बल्कि इससे प्रदेश की राजनीति में भी हलचल होगी। जिस प्रकार से प्रदेश के विभिन्न जिलों से भाजपाई उनकी पार्टी से रुष्ठ होकर कांग्रेस की सदस्यता ले रहे हैं, उसी कड़ी में पूर्व सांसद बोधसिंग भगत के द्वारा कांग्रेस का हाथ थामा जाना भी एक बड़ा धमाका ही होगा।
सदस्यता को लेकर नहीं रखी कोई शर्त
बताया जा रहा है कि पूर्व सांसद बोधसिंग भगत के द्वारा कांग्रेस में सदस्यता को लेकर कोई शर्त नहीं रखी गई है, उन्हें विधानसभा चुनाव में चुनाव की टिकट दी जाएगी या नहीं यह पार्टी आला कमान सर्वे के आधार पर तय करेगा। निश्चित ही बोधसिंग भगत यदि कांग्रेस में जाते हैं तो कांग्रेस पार्टी बालाघाट जिले में और ज्यादा मजबूत स्थिति में होगी, इससे कांग्रेसियों में भारी उत्साह है। बताया जा रहा है कि बोधसिंग भाऊ के द्वारा कांग्रेस की सदस्यता लिए जाने के दौरान कांग्रेस के जिले के वरिष्ठ पदाधिकारी और नेतागण मौजूद रहेंगे।