बालाघाट। विधायक के खिलाफ सोशल मीडिया में पोस्ट, थाने पहुंचे कांग्रेसी
बालाघाट। सोशल मीडिया व्हाट्सअप के रायता ग्रुप में वारासिवनी विधायक विवेक पटेल को लेकर, 15 प्रतिशत कमीशन में विधायक निधि की राशि से काम स्वीकृत कराए जाने, की पोस्ट के बाद, कांग्रेसी नाराज है, कांग्रेसियों ने पोस्ट डालने वाले मोबाईल यूजर, विनोद मिश्रा के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर, वारासिवनी पुलिस में शिकायत की। कांग्रेसियों ने शिकायती आवेदन के साथ व्हाट्सअप रायता गु्रप में डाली गई पोस्ट की फोटो कॉपी भी पुलिस को दी है। कांग्रेसियों ने कहा कि यदि पुलिस मामला दर्ज नहीं करती है तो इसके खिलाफ एमपी एमएलए कोर्ट में मामले को लेकर परिवाद दायर किया जाएगा। कांग्रेस नेता जनपद सदस्य जितेन्द्र जीतु राजपूत ने कहा कि व्हाट्सअप ग्रुप में विधायक पर विधायक निधि के काम में 15 प्रतिशत कमीशन देने की जो पोस्ट डाली गई है, वह विधायक पद की प्रतिष्ठा को धूमिल करने का गंभीर अपराध है। उन्होंने बताया कि यह पोस्ट, ग्रुप में वारासिवनी निवासी विनोद मिश्रा ने पोस्ट की है, लगातार विधायक की छवि को धूमिल करने, विनोद मिश्रा ऐसी पोस्ट करता आ रहा हैं, इससे पूर्व भी, विधायक को लेकर अनर्गल पोस्ट डाली गई है, जिससे, आमजन मानस में विधायक के खिलाफ आक्रोश है, जिससे कभी भी माहौल बिगड़ सकता है। जनपद सदस्य राजपूत ने बताया कि यही नहीं बल्कि इससे पहले भी, विनोद मिश्रा ने कई गणमान्य नागरिकों के विरूद्ध, अनर्गल टिप्पणी कर व्हाट्सअप ग्रुप में पोस्ट डाली जाती रही है, जिस पर पुलिस ने एक बार उसे हिदायत भी दी है, लेकिन उसमे कोई परिवर्तन नहीं दिख रहा है। हमारी मांग है कि विनोद मिश्रा, पर विधायक के खिलाफ सोशल मीडिया में भ्रामक और मनगढंत पोस्ट कर, छवि को धूमिल करने वाले मोबाईल यूजर्स विनोद मिश्रा पर कार्रवाही की जाए, ताकि सोशल मीडिया व्हाट्सअप ग्रुप में किसी के भी सम्मान को आहत करने वाली पोस्ट डालने वालों को इससे सबक मिल सके। उन्हांेने कहा कि इस मामले में यदि पुलिस कार्यवाही नही करेगी तो विधायक के विशेषाधिकार हनन का एमपीएमएल कोर्ट में परिवाद दायर करेंगे। वारासिवनी थाना प्रभारी बीभेन्दु व्यंकट टांडिया ने बताया कि कांग्रेसियों ने जो शिकायती आवेदन दिया है, उसे जांच में लिया गया है, जांच में जो भी तथ्य आएंगे, उस अनुसार कार्यवाही की जाएगी।