बालाघाट। 15 जून से एक बार फिर से स्कूलों की घंटी बजेगी और विद्यार्थी शिक्षा प्राप्त करने के लिए स्कूलों में पहुंचेंगे लेकिन वर्तमान समय में पड़ रही भीषण गर्मी के चलते शिक्षक लगातार मांग कर रहे है कि भीषण गर्मी में होने वाली परेशानियों को देखते हुए मानसून सत्र पूर्ण रुप से शुरु होने के बाद ही स्कूलों को खोला जाए। जिससे की किसी प्रकार की समस्या न हो। इसके लिए राज्य शिक्षक संघ समेत अन्य शिक्षकों के संगठनों ने जिला शिक्षा अधिकारी को अवगत कराकर मांग की है। दस जून से शुरु हुआ है शिक्षकों का स्कूल शुरु हो रहे परेशान
राज्य शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव देवेन्द्र तिवारी ने बताया कि दस जून से बालाघाट जिले में शिक्षकों का सत्र शुरु हो चुका है और समस्त शिक्षक स्कूलों में पहुंच अपना नियमित कार्य कर रहे हैं, लेकिन भीषण गर्मी में शिक्षकों को गर्मी से परेशान होना पड़ रहा है। ऐसे में 15 जून से स्कूल शुरु होंगे तो विद्यार्थियों को अधिक समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि अधिक समस्या ग्रामीण क्षेत्रों में है, जहां गर्मी से राहत के नाम पर सिर्फ पंखे लगे है जो कि इस भीषण गर्मी में गर्म हवा ही फेकते है। जिससे अधिक गर्मी लगने से विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर भी विपरीत प्रभाव डाल सकती है।
ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत के साथ पेयजल की समस्या गंभीर शिक्षकों ने बताया कि बालाघाट जिले में अधिकत्तर स्कूलों का ग्रामीण क्षेत्रों में संचालन होता है और इन ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकांश स्थानों पर विद्युत की समस्या गंभीर है। यहां कभी विद्युत व्यवस्था प्रभावित हो जाती है। ऐसे में 15 जून से स्कूल खुलने में इस भीषण गर्मी का कक्षा पहली से लेकर 12 वीं तक के बच्चों को सामना करना पड़ेगा। वहीं पेयजल की व्यवस्था भी कई ग्रामीण क्षेत्रों में उचित न होने से शिक्षकों ने जिला शिक्षा अधिकारी से मांग की है कि 15 जून से खोले जाने वाले स्कूलों का समय आगे बढ़ाया जाए जिससे की विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।
कई जिलों ने बदला निर्णय, बालाघाट में भी हो बदलाव शिक्षकों ने बताया कि नवीन शिक्षण सत्र मध्यप्रदेश के समस्त जिलों में एक साथ शुरु होना है। वहीं इस भीषण गर्मी को देखते हुए राजधानी भोपाल में 15 जून को बदल कर तारीख आगे बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही अन्य जिले ओर भी है, जहां नवीन शिक्षण सत्र का तारीख बढ़ाई गई है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में बालाघाट जिले में 43 डिग्री के आसपास तापमान चल रहा है और स्कूलों में इस भीषण गर्मी से बचाव के लिए पर्याप्त इंतजाम नहीं है। जिसके चलते मानसून शुरु होने के साथ ही सत्र को शुरु किया जाना चाहिए।
इनका कहना है
 वर्तमान समय में भीषण गर्मी पड़ रही है और मानसून सत्र भी शुरू नहीं हुआ है। राज्य शिक्षा केंद्र के दिशानिर्देशानुसार 15 जून से नवीन सत्र प्रारंभ होगा। भीषण गर्मी की समस्या से शिक्षक संगठनों ने अवगत कराया है। इसे लेकर कलेक्टर महोदय से बातचीत कर निर्णय लिया जाएगा।
अश्विनी उपाध्याय, जिला शिक्षा अधिकारी