बालाघाट। पर्यवेक्षक कुलदीप राठौर ने कार्यकर्ताओं से की रायशुमारी
बालाघाट। विधानसभा चुनाव को देखते हुए राजनीतिक दलों द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई है इस चुनाव में प्रदेश में सरकार बनाने कांग्रेस पार्टी गर्मजोशी के साथ तैयारी कर रही है। पार्टी द्वारा उन सीटों पर अधिक जोर दिया जा रहा है जिन सीटों पर पिछले चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था। इसी को देखते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के द्वारा नियुक्त किए गए पर्यवेक्षक कुलदीप सिंह राठौर का शनिवार को बालाघाट आगमन हुआ। उन्होंने रायशुमारी की शुरुआत बालाघाट विधानसभा से की यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं व कांग्रेस पदाधिकारियों से चर्चा कर समस्त गतिविधियों व कांग्रेस भाजपा की क्या स्थिति है, साथ ही कांग्रेस पार्टी से जिताऊ उम्मीदवार कौन हो सकता है इसके संबंध में भी जानकारी अपने स्तर से ली गई। स्थानीय सर्किट हाउस में कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से रायशुमारी कर पूरी राजनीतिक गतिविधियों से वे अवगत हुए। स्थानीय सर्किट हाउस में पत्रकारों से चर्चा करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षक कुलदीप राठौर ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस गंभीरता से चुनाव लड़ रही है पूरा माहौल कांग्रेस के पक्ष में है। उन्होंने कहा कि हाल ही में सुप्रीम कोर्ट का जो आदेश आया है वह स्वागत योग्य है, जिस तरह से राहुल के खिलाफ पूरे देश में चल रहा है उन्हें संसद से बाहर करने की कोशिश की गई थी। माननीय सुप्रीम कोर्ट ने जो आदेश दिया है उसका सभी लोगों के द्वारा स्वागत किया जा रहा है। इंडिया नाम से विपक्षी गठबंधन बना है उसके बाद से प्रधानमंत्री बहुत विचलित दिखाई दे रहे हैं उनके माथे पर चिंता की लकीरें दिख रही है। राहुल गांधी ने 4000 किलोमीटर की पदयात्रा की, देश में जो नकारात्मकता का माहौल बन रहा था राहुल गांधी की पदयात्रा से जनता बहुत खुश हुई। राहुल गांधी ने जनता को बताया कि वे जनता के साथ है और जनता के हक अधिकारों के लिए लड़ते रहेंगे।
जहां जीत नहीं पाए वहां का किया जा रहा दौरा
चर्चा करते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता कुलदीप राठौर ने बताया कि उन्हें मध्यपदेश की जिम्मेदारी दी गई है। मध्यप्रदेश में उन विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया जा रहा है जहां कांग्रेस जीत नहीं पाई है। श्री राठौर ने हिमाचल प्रदेश का उदाहरण देते हुए बताया कि वहां भी 12 सीट ऐसे थे जहां हार का सामना करना पड़ रहा था, हमने उन सीटों को मजबूत स्थिति में लाया और चुनाव में उन सीटों पर विजय श्री दिलाई। तीसरे चरण में अब वे मध्यप्रदेश आए हैं प्रदेश में पिछले चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनी थी लेकिन धोखे से भाजपा फिर सरकार में बैठ गई। अब कांग्रेस यहां पूरी तरह संगठित है जिन जिन क्षेत्रों में वे जा रहे हैं बहुत भीड़ इक_ी हो रही है, यहां भी मैंने देखा है बहुत सारे प्रत्याशी है सभी चाह रहे हैं चुनाव लड़े। प्रत्याशियों की अधिक संख्या यह दर्शाती है कि सभी लोगों में बहुत उत्साह है यहां भी माहौल कांग्रेस के पक्ष में हैं।
काफी लोगों ने की दावेदारी पेश
पर्यवेक्षक कुलदीप राठौर ने बताया कि बालाघाट में काफी लोगों ने दावेदारी पेश की है कुछ लोग उम्मीदवारी को लेकर भी उनके पास आए। सभी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं से यहां चर्चा की, सभी ने यही कहा है पार्टी से कोई भी प्रत्याशी हो उसे जिताने का काम करेंगे। कार्यकर्ताओं से रायशुमारी की शुरुआत बालाघाट से किए हैं इसके बाद वारासिवनी, सिवनी और सीहोर का दौरा करना है। उन्होंने कहा कि देश में सांप्रदायिकरण करने का प्रयास हो रहा है भाई को भाई से लड़ाया जा रहा है। जो मणिपुर हरियाणा में हुआ अन्य जगहों में भी हो सकता है, जनता को इससे सचेत रहने की आवश्यकता है।
गुड्डा की वापसी को लेकर कहा नो कमेंट
विधायक गुड्डा जायसवाल के संबंध में चर्चा करने पर पर्यवेक्षक श्री राठौर ने कहा कि पुरानी बातों को छोडि़ए यह अब नई शुरुआत है जो पूर्व में हुआ उससे हमने सबक लिया, हम जल्दी फैसला करने वाले हैं। वही गुड्डा जायसवाल की कांग्रेस में वापसी के सवाल पर उन्होंने कहा नो कमेंट।
पार्टी आलाकमान को सौंपी जाएगी रिपोर्ट
पत्रकार वार्ता के दौरान पर्यवेक्षक कुलदीप राठौर ने बताया कि पर्यवेक्षक यहां आकर लोगों से बात कर रहे हैं यह इस ओर इंगित करता है कांग्रेस पार्टी गंभीरता से चुनाव लड़ रही है। जो भी उम्मीदवार क्षमता रखता हो, पार्टी के प्रति समर्पण हो टिकट वितरण के लिए यह सब देखा जाएगा। हम अपनी रिपोर्ट पार्टी आलाकमान को देंगे वही पार्टी भी अपनी ओर से सर्वे करेगी। पत्रकार वार्ता के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं बैहर विधायक संजय सिंह उईके, लांजी विधायक हिना कावरे, वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री श्रीमती पुष्पा बिसेन, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती अनुभा मुंजारे, पूर्व विधायक मधु भगत सहित अन्य कांग्रेस पदाधिकारी कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।