बालाघाट। मेरा मानना है बालाघाट विधायक ने यह स्वीकार कर लिया है उन्होंने जिन्हें नगरपालिका बालाघाट में बिठाया है वह लोग काम करने में अक्षम साबित हो रहे हैं इसलिए उन्हें खुद सामने आना पड़ा है। यह बात पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष एवं कांग्रेस नेत्री श्रीमती अनुभा मुंजारे ने स्थानीय सर्किट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कही। श्रीमती अनुभा मुंजारे ने कहा कि विधायक जी ने जिन्हें नगरपालिका परिषद बालाघाट में बैठाया अध्यक्ष उपाध्यक्ष सभापति काम नहीं कर पा रहे हैं, यदि आगामी विधानसभा चुनाव में जनता का गुस्सा सामने आ गया तो इससे चुनाव में फर्क पड़ेगा इसलिए विधायक जी को खुद नगर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने बागडोर संभालना पड़ रहा है। यह इसलिए भी जरूरी है ऐसा करने से नगर की सफाई व्यवस्था तो सुधरेगी ही, साथ ही जिन वार्डों में जरूरी काम होने हैं वह हो जाए और जनता भाजपा सरकार के कार्यों से प्रसन्न रहे। उन्होंने कहा कि वह एक सामान्य कार्यकर्ता है मैं नहीं कहती मुझे कोई चुनौती माने या नहीं माने, जनता चाहेगी तो बालाघाट से लेकर सदन तक जनता की आवाज बुलंद करूंगी।
महिला पहलवानों का अपमान करना बहुत ही निंदनीय
श्रीमती अनुभा मुंजारे ने कहा कि कल दिल्ली में नए संसद भवन का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया, हालांकि इसका उद्घाटन राष्ट्रपति ने करना था लेकिन भाजपा के लोग जो चाहते है वह करते है। एक माह से महिला पहलवान जंतर मंतर में धरने पर बैठी है कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जो की सांसद है उस पर यौन उत्पीडऩ का आरोप है। भाजपा सरकार महिला सशक्तिकरण योजना चला रही है लाडली लक्ष्मी योजना महिलाओं के हित में चलाई गई है लेकिन महिला अत्याचार पर कार्यवाही नहीं की जा रही है। कल महिला पहलवानों से मारपीट की गई उन्हें घसीटा गया यह महिलाओं का अपमान है, महिला पहलवानों की बात को नहीं सुना जा रहा है हम इस घटना की घोर निंदा करते हैं।
शिवराज सरकार को जाने बचे हैं 5 माह
श्रीमती मुंजारे ने कहा कि चुनाव के 6 माह पहले मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार को लाडली बहना नजर आती है योजना की घोषणा की जाती है। शिवराज सरकार को जाने मात्र 5 माह बचे हैं, जहां तक कांग्रेस की बात है तो कांग्रेस द्वारा चुनाव के पहले ही किए जाने वाले कार्यों की घोषणा कर दी गई है। वही शिवराज सिंह चौहान चुनाव को देखते हुए जनता को दिग्भ्रमित कर रहे हैं। श्रीमती अनुभा मुंजारे ने कहा कि जितना चावल जरूरी है उतना ही जरूरी गेहूं भी है।
हमारा मिशन है 2023 का चुनाव जीतना
पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष एवं कांग्रेस नेत्री श्रीमती अनुभा मुंजारे ने कहा कि कांग्रेस में कहीं कोई मनमुटाव नहीं है हमारा प्रवेश जनता की मांग पर हुआ है। वोटों का विभाजन चुनाव में बहुत हो रहा था जिसका लाभ सीधे-सीधे भाजपा को मिल रहा था, उसको देखते हुए ही उन्होंने कांग्रेस में प्रवेश लिया। जहां तक मुंजारे जी की बात है तो वह बालाघाट के क्रांतिकारी नेता है वह अपनी जगह स्वतंत्र है। जहां तक चुनाव में टिकट की बात है तो मैंने अभी दावेदारी नहीं की है प्रांत के नेता इस लायक समझते हैं पार्टी के लोग और जनता इस काबिल समझती है और प्रत्याशी बनाती है तो वह उस जवाबदारी को लेने से इंकार नहीं करेंगी। हमारा मिशन ही है वर्ष 2023 में विधानसभा चुनाव जीतना। कांग्रेस मे आने के बाद विरोध के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं किसी को विरोधी या प्रतिद्वंदी नहीं मानती, सभी एक साथ एकजुट होकर काम करें। पार्टी को मजबूत करने मैंने कांग्रेस की सदस्यता ली हूं, इस बार वोटों का ध्रुवीकरण नहीं होगा सभी का यही मानना है सब एक होकर काम करेंगे तभी जीत मिलेगी।