बालाघाट। प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान का 4 अक्टूबर को बालाघाट जिले में आगमन होना है जिसकी सारी तैयारियां कर ली गई है। केबिनेट मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने मंगलवार को सभा स्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। सीएम के आगमन को लेकर कैबिनेट मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने स्थानीय सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता लेकर कार्यक्रम संबंध में विस्तृत जानकारी दी। कैबिनेट मंत्री गौरीशंकर बिसेन के द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा शासकीय मेडिकल कॉलेज एवं लॉ कॉलेज भवन बालाघाट का भूमिपूजन 4 अक्टूबर को किया जाएगा, इसके साथ ही उन्होंने बालाघाट की राजनीति में चल रहे विषयो को लेकर प्रेस से मुखातिब हुए। कैबिनेट मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने बताया कि प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान का बालाघाट दौरा कार्यक्रम पिछले दिनों अन्य कारणों  से निरस्त हो गया किंतु 4 अक्टूबर को पुनः मुख्यमंत्री का कार्यक्रम तय हुआ है। शिवराज सिंह चौहान बालाघाट जिले में शासकीय मेडिकल कॉलेज एवं लॉ कॉलेज के भूमिपूजन समारोह में उपस्थित हो रहे हैं। उन्होंने शिवराज सिंह चौहान के दौरा कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि सर्वप्रथम 4 अक्टूबर को शिवराज सिंह चौहान पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड में उनका हेलीकॉप्टर लैंड करेगा और पुलिस जवानों का आउट ऑफ टर्न  प्रमोशन को लेकर एक कार्यक्रम पुलिस लाइन स्थित ग्राउंड में आयोजित किया जा रहा है जहां पुलिस जवानों के द्वारा नक्सलियों को मारने  में जो सफलता प्राप्त की है उसमें उन्हें आउट ऑफ टर्न प्रमोशन के कार्यक्रम में शिवराज सिंह चौहान शिरकत करेंगे। उसके बाद वे उत्कृष्ट विद्यालय के ग्राउंड में पहुंचेंगे और बालाघाट जिले को मेडिकल कॉलेज और लॉ कॉलेज की जो सौगात मिली है उसका भूमिपूजन करेंगे। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि महज बालाघाट जिले के ही मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन नहीं बल्कि यही से अन्य जिलों को मिले मेडिकल कॉलेज का रिमोट के माध्यम से बटन दबाकर सभी कॉलेज का भूमिपूजन शिवराज सिंह चौहान के द्वारा किया जाएगा। कैबिनेट मंत्री गौरी शंकर बिसेन के द्वारा बालाघाट जिले की तमाम जनता से इस होने वाले भूमिपूजन कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील भी की गई है, उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी वार्डो में पार्षद गण घर-घर जाकर इस कार्यक्रम के लिए लोगों को आमंत्रित कर रहे हैं। पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल, संजय खंडेलवाल सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी गण मौजूद रहे।
एबी फार्म वितरण के पूर्व हो जाएगी तीन सीटों में प्रत्याशी की घोषणा
कैबिनेट मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि 3 सीटों में प्रत्याशियों की घोषणा हो चुकी है। जो शेष 3 सीट बची हुई है उनमें एबी फॉर्म वितरण के पूर्व प्रत्याशी की घोषणा हो जाएगी। पार्टी प्रत्याशी का पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा ही विरोध किए जाने के सवाल पर श्री बिसेन ने कहा कि किसी को टिकट मिलती है तो दूसरे दावेदारों में नाराजगी तो होती ही है इसके चलते विरोध होता है।