बालाघाट। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल के नौ वर्ष पूर्ण होने पर लोकसभा क्षेत्र, विधानसभा क्षेत्र व बूथ स्तर पर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रदेश स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर के नेता शामिल हो रहे है। इसी कड़ी में सोमवार को बालाघाट में भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय मंत्री व मध्यप्रदेश की सहप्रभारी पंकजा ताई मुंडे का आगमन हुआ है। यहां उन्होंने भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में वार्ता लेकर अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में महिला संबंधी अपराध अधिक है जो कि गलत बात है। उन्होंने कहा कि अपराधियों को सजा का डर होना जरुरी है जिसके लिए कड़ी सजा दिलाए जाने को लेकर प्रधानमंत्री के साथ ही मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री गंभीर है। उन्होंने कहा कि अधिक अपराधों को लेकर ऐसे भी समझा जा सकता है कि मध्यप्रदेश में महिला संबंधी अपराधों में जागरुकता के चलते अपराध पुलिस तक पहुंच रहे है और मामले दर्ज होने पर उन पर कार्रवाई हो रही है। जिससे भी मध्यप्रदेश में महिला संबंधी अपराध अधिक दिखाई देते है।
 पहलवानों को लेकर गंभीर सरकार होगी न्यायोचित जांच
बीजेपी की राष्ट्रीय मंत्री ने कहा कि दिल्ली में कुश्ती के अध्यक्ष व बीजेपी सांसद के विरुद्ध प्रदर्शन कर रही महिला महिलाओं के प्रति भी केंद्र सरकार गंभीर है केंद्रीय मंत्री ने पहलवानों से बातचीत की है और मामले की न्यायोचित जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया है। उन्होंने प्रदर्शन को लेकर कहा कि सबको अपनी-अपनी बात रखने का हक व अधिकार है। इसके साथ ही उन्होंने मध्यप्रदेश के बालाघाट सहित अन्य जिलों में करीब एक साल से शासकीय उचित मूल्य की राशन दुकानों से गेहूं का वितरण नहीं किए जाने पर कहा कि इस संबंध में उन्हें अधिक जानकारी नहीं है। इस मामले की जानकारी लेकर जो संभव हो सकेगा करेगी।
भाजपा किसी व्यक्ति की नहीं बल्कि कार्यकर्ताओं की पार्टी
सोशल मीडिया पर भारतीय जनता पार्टी के संबंध में राष्ट्रीय मंत्री का बयान वायरल हो रहा है। इस संबंध में उन्होंने कहा कि उनके कहने का उद्देश्य नहीं है कि वे भारतीय जनता पार्टी की नहीं है बल्कि उनके कहने का मतलब ये है कि भारतीय जनता पार्टी सिद्धांतों पर चलने वाली पार्टी है और यह पार्टी किसी व्यक्ति की नहीं बल्कि कार्यकर्ताओं की पार्टी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब लाड़ली बहना योजना में उन बहनों को भी जोडऩे का कार्य किया जा रहा है जिनकी उम्र पात्रता के लिए हो चुकी है और उनका विवाह नहीं हुआ है। इस दौरान बुलंद शहर के सांसद भोला सिंह, जिलाध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल, आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे, आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन, सांसद ढालसिंह बिसेन समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।