बालाघाट। सुनियोजित तरीके से लगाया गया भाजपा के लोगों पर आरोप - सुरजीत सिंह
बालाघाट। कांग्रेस द्वारा भाजपा प्रत्याशी पर चुनाव में शराब बाटने का आरोप लगाया गया है जो पूरी तरह झूठा और भ्रामक है। यह आरोप कांग्रेस द्वारा चुनाव हारने की हताशा में सुनियोजित तरीके से लगाया गया है यह बात भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सुरजीत सिंह ठाकुर ने जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कही। उन्होंने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि हम लोकतंत्र के महापर्व में 17 नवंबर को मतदान करने जा रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के लोगों द्वारा आचार संहिता का पूरा पालन किया जा रहा है, चुनाव हारने की हताशा में अप्रत्याशित आरोप शराब बांटने का अनुभा मुंजारे द्वारा लगाया जा रहा है। गाड़ी में जो शराब पकड़ाई उसका भाजपा से कोई लेना-देना नहीं है। नगर के वार्ड नंबर एक बूढ़ी में राकेश सेवईवार पर इसी प्रकार का आरोप लगाया गया है जबकि वह बूढ़ी में शक्ति केंद्र से संयोजक है, वहां श्री सेवईवार गए हुए थे उसी दौरान एक महिला द्वारा वीडियो बनाकर वायरल किया गया। अनुभा मुंजारे, कंकर मुंजारे द्वारा झूठ का भ्रम फैलाकर चुनाव में लाभ लेने का प्रयास किया जा रहा है। हमें विश्वास है विकास के आधार पर सभी 6 विधानसभा में हमारे प्रत्याशी जीतकर आएंगे। हमें सामने आकर यह बात इसलिए कहनी पड़ रही है क्योंकि जो बातें फैलाई गई है उसकी सच्चाई जनता के सामने लाना भी आवश्यक था। यह जो कृत्य किया गया है इसकी शिकायत निर्वाचन आयोग को कर दी गई है हम चाहते हैं इसकी निष्पक्षता से जांच हो। चुनाव में मुद्दों पर बात करना चाहिए झूठ या भ्रम फैलाकर नहीं। श्री ठाकुर ने बताया कि यह जो भी शराब बांटने के संबंध में अफवाह फैलाई गई है यह सुनियोजित तरीके से किया गया है। पार्षद सुधीर चिले कहीं जा रहे थे उनके नाम को तक ऐसे मामले में सामने लाया गया, हम इसका कड़ा विरोध करते हैं। बदनाम करने इस तरह का फैलाया जा रहा है यह स्पष्ट कर रहा है हमारी जीत और अपनी हार से कांग्रेस प्रत्याशी डर रहे हैं। चुनाव के लिए हम शराब और पैसे का सहारा नहीं ले रहे हैं क्योंकि हम शराब के सख्त विरोधी है। पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा नेता संजय अग्निहोत्री एवं राकेश सेवईवार मौजूद रहे।