बालाघाट। कांग्रेसी पार्षदों ने विद्युत विभाग पर जताया आक्रोश
बालाघाट। नगर के वार्ड नंबर 2 भटेरा चौकी में 2 दिन पूर्व एक बच्चे की मौत को लेकर लोगों में विद्युत विभाग के प्रति काफी आक्रोश व्याप्त है। यहां छत पर गए एक 15 वर्षीय बालक की खुले विद्युत तार के संपर्क में आने से मौत हो गई थी, उस घटना को लेकर कांग्रेसी पार्षद मंगलवार को विद्युत विभाग के कार्यपालन यंत्री कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन सौपकर जल्द सभी खुले विद्युत तारों में केबलिंग का कार्य किए जाने की मांग की। केबलिंग कार्य नहीं कराए जाने पर आंदोलन करने की चेतावनी भी दी। आपको बताएं कि 15 वर्षीय बालक वार्ड नंबर 2 भटेरा चौकी में अपने नाना नानी के यहां रहता था और पढ़ाई करता था। यह बालक छत में बेल पत्ती तोड़ने के लिए गया था इस दौरान वह विद्युत तारों के संपर्क में आ गया था जिसके कारण उसकी मौत हो गई। कांग्रेसी पार्षदों ने इस घटना को लेकर विद्युत विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर आक्रोश व्यक्त किया।
इस घटना की पुनरावृत्ति नहीं होना चाहिए - अनिल सोनी
सभी लोगों ने विद्युत विभाग के कार्यपालन यंत्री को ज्ञापन सौंपा। दो दिन पहले वार्ड नंबर 2 में एक मासूम बच्चे की मौत विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण हो गई थी, विद्युत विभाग के द्वारा तार खुले रखे गए थे 15 वर्षीय बालक छत में बेल पत्ती तोड़ने गया था वहां वह तार से चिपक गया इस घटना से सभी लोग आक्रोशित हैं। पूर्व में राजीव गांधी विद्युतीकरण सुधार योजना के लिए भरपूर राशि केंद्र सरकार से मिली थी, कांग्रेस के शासन में पूरे शहर में नगरीय क्षेत्र में खुले तार नहीं रखना है केबलिंग कार्य करना है लेकिन विद्युत कंपनी के द्वारा कुछ ही जगह पर केबलिंग कार्य किया गया और खुले तार रखे गए, जिसके कारण घटनाएं हो रही है। इस घटना को ध्यान में रखते हुए विद्युत विभाग द्वारा तत्काल सभी खुले तारों में केबलिंग करना चाहिए ताकि घटना की पुनरावृत्ति ना हो।
केबल वायर नहीं डाला गया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा - कारो लिल्हारे
ज्ञापन सौंपने पहुंचे नगरपालिका के नेता प्रतिपक्ष कारो लिल्हारे ने बताया कि उनके द्वारा ज्ञापन सौंपने का उद्देश्य यह है दो दिन पूर्व उनके वार्ड में 15 वर्ष के एक बालक की मौत हुई विद्युत मंडल की लापरवाही के कारण, इसके लिए जिम्मेदार विद्युत विभाग ही है। हमने कई बार शिकायत किए खुले विद्युत तारों को व्यवस्थित किया जाए। मकान से एक निश्चित दूरी पर विद्युत तारों को रखा जाए लेकिन ऐसा नहीं किया गया, इसके लिए जिम्मेदार जन प्रतिनिधि भी कुछ हद तक है जिनके द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। जल्दी इस पर ध्यान देकर सर्वे कराकर खुले तारों में केबल वायर नहीं डाला गया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।