बालाघाट। नपा मोहगांव मलाजखंड की महिला सफाई कर्मचारी वेतन नहीं मिलने से परेशान
बालाघाट। नगरपालिका परिषद मोहगांव मलाजखंड की सफाई कर्मचारियों द्वारा जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन दिया गया है जिसमें उनके द्वारा बताया गया है कि उन्हें बीते 4 महीनों से वेतन नहीं दिया गया है जिससे उन्हें अपने परिवार का भरण पोषण करने में काफी दिक्कतें आ रही है। आपको बता दें कि नगरपालिका परिषद मोहगांव मलाजखंड के सफाई कर्मचारी इन दिनों वेतन नहीं मिलने के कारण परेशान है। उनका कहना है कि वह लगभग 4 महीने से नगरपालिका परिषद मोहगांव मलाजखंड में काम कर रहे हैं किंतु उन्हें 4 महीने से एक भी वेतन नहीं दिया गया है जबकि उनके द्वारा इसकी नगरपालिका परिषद मोहगांव मलाजखंड में अनेक बार शिकायत की गई है किंतु न नगरपालिका परिषद मोहगांव मलाजखंड द्वारा इस ओर ध्यान दिया जा रहा है ना ही नगरपालिका परिषद मोहगांव मलाजखंड के मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा उनका वेतन दिलवाया जा रहा है। अपने परिवार का भरण पोषण करने में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें जो वेतन दिया जाता है वह वेतन भी काफी कम है एवं ठोस अपशिष्ट पदार्थ की सफाई करने का कार्य करते हैं जबकि देखा जाए तो उन्हें प्रतिदिन 200 रूपये की दर के हिसाब से ही वेतन दिया जाता है एवं वह वेतन भी यदि समय पर नहीं मिलेगा तो वे कहां जाएंगे जबकि उनके पास दूसरा कोई कार्य भी नहीं है। प्रशासन से यह मांग कर रहे हैं कि उनकी समस्या जल्द ही निराकृत नहीं की गई तो वहां मजबूरीवश सभी महिलाएं मिलकर भूख हड़ताल पर बैठकर अपनी न्याय उचित मांग के लिए लड़ाई लड़ेंगे।