बालाघाट/लांजी। पढ़े लिखे युवा रोजगार के लिए भटक रहे हैं लेकिन उन्हें नौकरी नहीं मिल रही है, वहीं दूसरी ओर एक ही व्यक्ति को दो-दो जगह सरकारी संस्थान में नौकरी पर रखा जा रहा है। इसकी शिकायत जिला प्रशासन को किए जाने के बावजूद भी वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा इस पर किसी प्रकार का ध्यान नहीं दिया जा रहा है। यह शिकायत लांजी ब्लॉक के निवासी युवक दीपांकर भार्गव द्वारा कलेक्टर को कर इस मामले में कार्यवाही किए जाने की मांग की गई है। शिकायतकर्ता दीपांकर भार्गव ने बताया कि आंत्रिका गणेश प्रसाद चंदेलवार नेहरू युवा केंद्र बालाघाट में वालंटियर के रूप में कार्यरत है, साथ ही यह युवती एनआरएलएम विभाग में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर भी पदस्थ है। इसकी जानकारी दोनों विभागों के अधिकारियों को दे दी गई है लेकिन इसे दोनों ही विभागों के अधिकारियों द्वारा गंभीरता से नहीं लिया गया। शिकायतकर्ता दीपांकर भार्गव ने शिकायत करते हुए बताया कि ऑपरेटर आंत्रिका चंदेलवार नेहरू युवा केंद्र बालाघाट में वालंटियर के रूप में कार्यरत है और शासन को धोखा देकर माह जून में ही एनआरएलएम विभाग बालाघाट में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर भी कार्यरत हैं। इस पद पर पदस्थ होने पर भी उसके द्वारा नेहरू युवा केंद्र के पद से रिजाइन नहीं किया गया। श्री भार्गव द्वारा शिकायत पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि उसके द्वारा फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र लगाया गया है जिसमें जिला युवा अधिकारी की साइन भी सही नहीं है। ऐसे प्रमाण पत्र के जरिए उसके द्वारा नौकरी हासिल की गई है जिससे स्पष्ट होता है कि नेहरू युवा केंद्र के द्वारा आपसी साठगांठ कर यह किया जा रहा है, नेहरू युवा केंद्र के द्वारा कलेक्टर को सही सूचना प्रदान नहीं किया जा रहा है जिससे युवाओं को सही मार्गदर्शन नहीं मिल रहा है।

इनका कहना है
कोई भी व्यक्ति दो शासकीय संस्थान में एक साथ नौकरी में नहीं रहता है यह शासन के नियम विरुद्ध है। इसकी शिकायत कलेक्टर को की जा चुकी है इसके बावजूद भी इस पर कार्रवाई करने गंभीरता के साथ ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसके कारण जरूरतमंद बेरोजगार पढ़े लिखे युवाओं को काम नहीं मिल पा रहा है, कलेक्टर से इस मामले में उचित कार्यवाही किए जाने की मांग की गई है।
दीपांकर भार्गव शिकायतकर्ता लांजी

आउटसोर्स के तहत आंत्रिका चंदेलवार की भर्ती हुई थी, कोई भी दो पद पर कार्य में नहीं रह सकते। हमारे पास ऐसी कोई शिकायत नहीं आई, न ही ऐसी कोई जानकारी आई है कि वह दो पद में कार्य कर रही है।
मुकेश बिसेन  एनआरएलएम प्रभारी

यह फील्ड वर्कर वालंटियर के रूप में कार्य कर रही है दो पद पर कार्य करने के संबंध में जानकारी नहीं है। यदि इस बारे में कोई शिकायत हुई है तो कलेक्टर कार्यालय से इस संबंध में निर्देश आते ही आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
सी आर जंघेला जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र बालाघाट