अभी भी खाली नहीं हुये तीन से चार क्वार्टर
बालाघाट।
कलेक्टर कार्यालय के पास में स्थित पुलिस लाइन चौक की ओर पीएचई कार्यालय तक 18 क्वार्टर काफी जीर्ण शीर्ण अवस्था में पहुंच गए थे। ये शासकीय क्वार्टर इतने अधिक जीर्ण शीर्ण हो गये थे कि बारिश के समय में उन क्वार्टरों में रहने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। कई क्वार्टरों में लोगों को तिरपाल लगाकर रहना पड़ रहा था कर्मचारियों को हो रही समस्या को देखते हुए शासन की पुनर्घतविकरण योजना के तहत शासकीय क्वार्टर बनाए जा रहे हैं। जिसको देखते हुए प्रशासन द्वारा उन पुराने शासकीय क्वार्टरों को डिस्मेंटल करने का कार्य शुरू कर दिया गया है यह कार्य प्रारंभ हुए करीब 1 सप्ताह हो चुका है। कुछ क्वार्टरो को खाली करने का कार्य तेजी से जारी है जैसे ही यहां के सभी क्वार्टर खाली हो जाएंगे, सभी क्वार्टरों को पूरी तरह डिस्मेंटल करके नये आवास बनाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
करीब 12 करोड़ की लागत से बनने हैं 60 क्वार्टर
जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार जो शासकीय क्वार्टर डिस्मेंटल किए जा रहे हैं उनके स्थान पर 11 करोड़ 95 लाख की लागत से 60 शासकीय क्वार्टर बनाए जाएंगे जो डबल स्टोरी बिल्डिंग के रूप में होंगे। यह पूरा कार्य कराने के लिए निर्माण एजेंसी हाउसिंग बोर्ड है जिसके द्वारा पूरा कार्य कराया जाएगा। इसमें भी शासकीय क्वाटर 4 टाइप के बनाए जा रहे हैं इनमें 10 क्वार्टर एफ टाइप, 10 क्वार्टर जी टाइप, 20 क्वार्टर एच टाइप तथा 20 क्वार्टर आई टाइप बनाए जाएंगे। नये शासकीय क्वार्टर निर्माण का कार्य 10 मई के आसपास शुरू होने की बात कही जा रही है।
जी प्लस टू टाइप का बनेगा नया भवन
आपको बताये कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क विभाग का जहा कार्यालय लग रहा है वहां एक भवन में तीन विभागों के कार्यालय संचालित हो रहे हैं और यह भवन बहुत ज्यादा जर्जर स्थिति में पहुंच चुका है। इस भवन को डिस्मेंटल करके यहां करीब 3 करोड़ रुपये की लागत से नया भवन निर्माण कराया जा रहा है यह भवन जी प्लस टू टाइप का बनाया जा रहा है, एक ही भवन में यहां लगने वाले तीनों कार्यालय संचालित किए जाएंगे। यह सारे कार्य कराने वाली एजेंसी भी हाउसिंग बोर्ड ही है, इस प्रकार इस पूरे कार्य की लागत 15 करोड़ के आसपास आने का आंकलन किया गया है।
22 करोड़ में बिकी है चौपाटी के समीप की जमीन
जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार चौपाटी के पास जहां नगरपालिका द्वारा गेराज वगैरह संचालित किया जा रहा था उसको कमर्शियल कांप्लेक्स के निर्माण के लिए 22 करोड़ में जमीन विक्रय कर दी गई है। जमीन की शासकीय बिट 13 करोड़ रखी गई थी लेकिन इसका विक्रय 22 करोड़ रुपये में हो चुका है इसी राशि से उक्त दोनों निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं।
10 मई से निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा - देशमुख
इसके संबंध में चर्चा करने पर हाउसिंग बोर्ड के सहायक यंत्री जयंत देशमुख ने बताया कि शासन की पुनर्घतवीकरण योजना के तहत 15 करोड़ रुपये की लागत से शासकीय क्वार्टर बनाए जा रहे हैं तथा जी प्लस टू टाइप का भवन तैयार किया जा रहा है जिसमें तीन शासकीय ऑफिस संचालित किए जाएंगे। इसका निर्माण कार्य शासकीय क्वार्टर एवं भवन के डिस्मेंटल होते ही शुरू कर दिया जाएग। यह निर्माण कार्य कालीपुतली चौक के समीप चौपाटी के पास जो जमीन स्थित है उसका विक्रय करने से जो राशि आई है उस राशि से कराया जा रहा है। शेष जो 7 करोड़ की राशि बची रहेगी वह शासन के कोष में जमा रहेगी।