परिवार की सुरक्षा की मांग की गई

लांजी। डबल मनी के मामले में मौतो का दौर थम नहीं रहा है पूर्व में उक्त मामले से जुड़े दो-तीन हादसे हो चुके हैं और कुछ माह बाद ही मिथिलेश दुरूगकर की मौत से क्षेत्र स्तब्ध रह गया जिसे डबल मनी मामले से ही जोड़कर देखा जा रहा है जो सिलसिला नगर और क्षेत्र में जारी है जिससे महसूस किया जा सकता है की डबल मनी से क्षेत्र कितना पीड़ित है। लांजी के प्रत्येक ग्रामों में डबल मनी की ही चर्चा चलते रहती है, आये दिन लांजी क्षेत्र डबल मनी की चर्चाओं से घिरा रहता है गली चौक मोहल्ले टोलो में उक्त विषय की चर्चा आम हो गई है जिसमें विराम नहीं लग रहा है। लांजी के समूचे वर्ग में चिंता की लकीरें देखी जा सकती है जो लांजी के लिए चिंताजनक स्थिति को जन्म दे दिया है। जैसे-जैसे समय बीतता जा रहा है वैसे-वैसे एक के बाद एक नई तस्वीर सामने आ रही है जो छुपे रुस्तम थे तथा इस व्यवसाय से जुड़े थे उनके भी धीरे-धीरे नाम सामने आ रहे हैं, जो लोगों को लाखों का चूना लगाकर चंपत हो गए हैं ऐसी स्थिति में लांजी की आर्थिक व्यवस्था लड़खड़ा गई है। निकट भविष्य में लांजी के आर्थिक विकास के पट बंद हो चुके हैं लांजी का जनमानस टूट सा गया है और  क्षेत्र में ऐसी लगातार दर्दनाक घटनाओं से लोग सहम गए हैं। लोगों को अपनी आप बीती बताने में भी संकोच हो रहा है या फिर मजबूर हो गए हैं। अपनी व्यथा को भूलने का भी प्रयास कर रहे है लेकिन कुछ स्थिति से मजबूर होकर पुनः डबल मनी की राशि मिलने की उम्मीद में जी रहे हैं, ऐसी विषम परिस्थिति में समूचे लांजी क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं जन्म ले रही है एवं जनमानस में असंतोष की भावना लगातार बढ़ते जा रही है मायूस होकर समय काटने के लिए लोग मजबूर है। गरीब मजदूर किसान सभी का हाल बेहाल है आर्थिक संकट बढ़ता ही जा रहा है जो क्षेत्र में चर्चा का माध्यम बनकर रह गया है। चर्चा आपसी संवाद से ही लोग संतोष महसूस कर रहे हैं बहरहाल लांजी में डबल मनी रूपी पिशाच की जड़े मजबूत होती जा रही है आमजन लगातार कमजोर होते जा रहा है। तत्संबंध में कलार समाज द्वारा लांजी थाना पहुंचकर परिवार की सुरक्षा की मांग की गई तथा पुलिस प्रशासन द्वारा गंभीरता से समाज के प्रतिनिधियों की बात सुनी गई। क्षेत्र में जन चर्चा यह भी रही की शासन प्रशासन तत्काल हस्तक्षेप कर कोई विकल्प निकालने का प्रयास करें ताकि क्षेत्र में घट रही घटनाओं में विराम लग सके, आशंका व्यक्त की जा रही है कि भविष्य में ऐसी और भी घटना हो सकती है इसलिए पुलिस प्रशासन से इस विषय पर गंभीरता पूर्वक कार्यवाही किए जाने की अपेक्षा जताई गई है।