बालाघाट। कलेक्टर भवन के पीछे वेटनरी कॉलोनी परिसर में नया जिला पंचायत भवन का निर्माण किया जा रहा है जिसका निर्माण कार्य लगभग पूर्णता की ओर है। इस भवन का उद्घाटन भी पिछले दिनों किया जा चुका है लेकिन उसके बाद भी जिला पंचायत कार्यालय अपने नए भवन में अभी तक शिफ्ट नहीं हो पाया है, जबकि अन्य विभागों के लोगों द्वारा भी जिला पंचायत कार्यालय को अपने नए भवन में शिफ्ट होने का इंतजार किया जा रहा है ताकि उस जिला पंचायत भवन का अन्य कार्यों के लिए उपयोग किया जा सके। आपको बताए कि जिला पंचायत कार्यालय का भवन करीब 3 करोड़ की लागत से बनाया गया है इसका निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है फर्नीचर भी आधे से अधिक नये जिला पंचायत भवन में पहुंच चुका है और अंतिम चरण का कार्य ही शेष बचा है जिसे पूर्ण होने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। नए जिला पंचायत भवन का निर्माण पीआईयू विभाग द्वारा किया गया है इस भवन के निर्माण को लेकर कहा जा रहा है कि निर्माण कार्य में मजबूती का ध्यान रखा गया है लेकिन इसमें मजबूती कितनी हैं यह तो आने वाला समय ही बताएगा।
बहुत सुविधा युक्त होगा नया भवन
जिला पंचायत भवन को जिस तरह से बनाया गया है उसको देखते हुए ही लगता है कि इसमें सभी चीजों का ध्यान रखा गया है अधिकारी वर्ग से लेकर कर्मचारी वर्ग तक के लिए उनके सुविधाओं के अनुसार बैठक व्यवस्था रखी जा रही है ताकि अधिकारी कर्मचारियों को कार्य करने में किसी प्रकार की दिक्कत ना हो। सभाहाल से लेकर पार्किंग व्यवस्था जिले भर से पहुंचने वाली जनता को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है।
जिला पंचायत के अधिकारी साधे हुए है चुप्पी
जिला पंचायत कार्यालय अपने नए भवन में कब शिफ्ट होगा उसके बारे में जानकारी लेने जिला पंचायत के अधिकारी कर्मचारियों से चर्चा की गई लेकिन उनके द्वारा इस बारे में मीडिया को कुछ नहीं बताया जा रहा है, सभी का यही कहना है कि नए भवन में कब शिफ्ट होना है इसके बारे में जिला पंचायत सीईओ ही कुछ बता सकते हैं। लेकिन यह कार्यालय जल्द नए भवन में शिफ्ट होने की बात जरूर कहीं जा रही है। इसको लेकर जिला पंचायत सीईओ से भी मोबाइल पर चर्चा करने का प्रयास किया गया लेकिन फोन रिसीव नहीं किए जाने के कारण बात नहीं हो सकी।
पीएमजीएसवाय सहित अन्य कुछ कार्यालय पुराने भवन में शिफ्ट होने की कहीं जा रही बात
ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना का जहां कार्यालय लग रहा है वह भवन काफी पुराना हो गया है और वर्तमान में कंडम स्थिति में है। पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा इसे कंडम घोषित कर दिया गया है ऐसी स्थिति में जिला प्रशासन द्वारा इस कार्यालय को अन्यत्र भवन में शिफ्ट करने की प्रक्रिया की जा रही है इस भवन में तीन कार्यालय संचालित हो रहे हैं। जो जानकारी सामने आ रही है उसके अनुसार यदि जिला पंचायत कार्यालय खाली हो जाता है तो यह प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना का कार्यालय पुराने जिला पंचायत भवन में शिफ्ट हो जाएगा, बस इसके लिए जिला पंचायत कार्यालय को उनके नए भवन में शिफ्ट होने का इंतजार किया जा रहा है।