बालाघाट। थाना बहेला अंतर्गत इन दिनों  अपराधी और असामाजिक तत्व में घबराहट है। बहेला थाने में जबसे थाना प्रभारी के रूप में जे पी त्रिपाठी पदस्थ हुए हैं तब से ही अपराधियों और असामाजिक तत्व में भय का वातावरण निर्मित हुआ है क्योंकि
बहेला थाना क्षेत्र तीन राज्यों की सीमा से लगा हुआ है छत्तीसगढ़ राज्य एवं महाराष्ट्र राज्य लगा होने के कारण अपराधी अंतर राज्य क्षेत्र में भागकर शरण ले लेते हैं, जिसके कारण मध्यप्रदेश पुलिस को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है लेकिन थाना प्रभारी जे पी त्रिपाठी की कार्यवाही से अपराधियों में भय का वातावरण निर्मित हुआ है। वर्तमान में बहेला पुलिस जुआ सट्टा, अवैध शराब और गुंडो के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में 28 अगस्त को राकेश पिता मुन्नालाल टेकाम उम्र 18 साल निवासी ग्राम बगड़ी एवं नारायण पिता मेहरा उईके उम्र 42 साल ग्राम बगड़ी के विरुद्ध धारा 34 (2 ) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया है। आरोपियों के पास से 55 लीटर शराब बरामद की गई है इसी तरह थाना बहेला अंतर्गत आरोपी दीपक पिता मुन्नीलाल कुतरीय ग्राम रिसेवाड़ा 34 वर्ष, प्यारेलाल पिता खेमलाल कुतरिए उम्र 47 वर्ष, सुधीर पिता कृष्ण कुमार बागड़े उम्र 24 वर्ष निवासी सावरीखुर्द के विरुद्ध धारा सीआरपीसी के तहत गुंडा एक्ट में अपराध दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार उक्त आरोपी अपराधी प्रवृत्ति के हैं जिनके कारण सभ्य समाज के लोग भयभीत रहते थे। थाना प्रभारी बहल के इस कार्रवाई के कारण समाज और क्षेत्र के लोगों ने थाना प्रभारी को अपने ओर से आभार व्यक्त किया है। इसी तरह एक और मामले में 13 जुआ एक्ट के अनुसार अल्ताफ खान पिता सिराज खान को भी जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया है, जिसके पास से 321 रुपए नगद बरामद किए गए  जिसके खिलाफ भी अपराध दर्ज किया गया। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधी भयभीत हैं क्षेत्र के लोगों ने थाना प्रभारी जे पी त्रिपाठी से मांग किया है कि थाना बहेला क्षेत्र को जुआ शराब सट्टा मुक्त करें।आगे भी थाना प्रभारी ऐसी ही कार्यवाही प्रारंभ रखेंगे क्षेत्र की जनता थाना प्रभारी को सहयोग करने तत्पर है।